Punjab News: पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट से आप सांसद सुशील कुमार रिंकू का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को अपना प्रतिद्वंद्वी मानना शुरू कर दिया है. क्योंकि सदन में जितने भी बीजेपी के बड़े नेता थे उन्होंने केजरीवाल पर ही अपना फोकस रखा. रिंकू ने कहा कि यही कारण है कि बीजेपी उनके बढ़ते कदम पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सेवा विधेयक लाई है.


रिंकू को लोकसभा सत्र से किया गया था निलंबित
आपको बता दें कि गुरुवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक की बहस के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला. आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने तो बिल की एक कॉपी फाड़कर चेयर तक ही फेंक दी. जिसके बाद लोकसभा के बाकी बचे सत्र के लिए आप सांसद रिंकू को निलंबित कर दिया गया. लोकसभा सत्र से निलंबन के बाद रिंकू ने कहा कि संविधान टूट रहा है, देश की संघीय व्यवस्था खतरे में है. जब जनता द्वारा निर्वाचित सरकार की शक्तियां गैर-निर्वाचित और नौकरशाहों को दी जा रही है तो यह संविधान का अपमान है. 


‘अदालत तय करेगी कौन भ्रष्ट है, कौन नहीं’
आप सांसद रिंकू ने कहा कि सतर्कता विभाग केंद्र की बीजेपी सरकार के हाथ में है. अदालत तय करेगी कि कौन भ्रष्ट है और कौन नहीं. आपको बता दें कि दिल्ली सेवा विधेयक लोकसभा में ध्वनिमत से पास हो चुका है. वोटिंग के विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया. दिल्ली सेवा बिल सोमवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. दिल्ली सेवा विधेयक अगर मौजूदा अध्यादेश की जगह लेगा तो दिल्ली सरकार का अधिकांश सेवाओं पर नियंत्रण देने वाले SC आदेश को रद्द कर देगा. इस बिल की वजह से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: 'पंजाब में अलग खेल चल रहा है..ये खतरे की घंटी है', हरसिमरत कौर बोलीं- इनको ज्यादा हंसने की जरूरत नहीं