पंजाब के माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. जहां लैंडस्लाइड की वजह से एक मालगाड़ी के इंजन समेत तीन वैगन पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.
यह घटना सुबह के समय उस वक्त हुई जब पठानकोट-जम्मू रेलखंड पर एक मालगाड़ी गुजर रही थी. इसी दौरान स्टेशन से कुछ दूरी पर पहाड़ी क्षेत्र से मलबा अचानक नीचे गिरा और रेल पटरियों पर आ गया. ट्रेन की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, लेकिन मलबे की मात्रा अधिक होने के कारण इंजन और तीन वैगन पटरी से उतर गए.
ट्रैक को दुरुस्त करने की कोशिश जारी
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और राहत कार्य शुरू किया. रेलवे ने जानकारी दी है कि ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है ताकि इस रूट पर यातायात सामान्य हो सके. दुर्घटना स्थल पर क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और पटरी की मरम्मत का कार्य जारी है.
रेल कर्मचारी सुरक्षित
रेलवे के मुताबिक इस हादसे में किसी भी रेल कर्मचारी को चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं. प्रभावित खंड पर फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. यात्रियों ट्रेनों को इससे कोई समस्या न आए इसलिए मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है.
रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है कि मलबा गिरने की आशंका पहले से क्यों नहीं जताई गई और क्या इस क्षेत्र में समय पर निगरानी की जा रही थी.
मानसून के दौरान होते हैं भूस्खलन
यह क्षेत्र पहाड़ी और संवेदनशील माना जाता है, जहां मानसून के दौरान अक्सर भूस्खलन की घटनाएं सामने आती हैं. रेलवे द्वारा पहले भी इस रूट पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इस बार लैंडस्लाइड की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ट्रैक खाली करने का समय ही नहीं मिला. फिलहाल रेलवे की प्राथमिकता ट्रैक को दोबारा चालू करना और यात्री सेवाओं को सामान्य करना है. स्थानीय प्रशासन भी राहत कार्य में सहयोग कर रहा है.