Haryana News: हरियाणा के नूंह में गुरुवार को कुआं पूजन के दौरान महिलाओं पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है. नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से तीन नाबालिगों की पहचान हुई है. इनसे पूछताछ की जाएगी. वहीं इलाके का माहौल अब शांतिपूर्ण बना हुआ है. पथराव के दौरान 9 महिलाओं को मामूली चोंटे आई थी. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.


घटना के विरोध में बंद किया गया बाजार
घटना के विरोध में शुक्रवार को नूंह में पंचायत कर लोगों ने बाजार बंद कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेशनल डिप्टी प्रेसिडेंट जाकिर हुसैन, बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल और डीएसपी के आश्वासन के बाद बाजार को खोल दिया गया. वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने आदेश जारी किए.


घटना के बाद से इलाके में तनाव
महिलाओं पर पथराव के घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस प्रशासन की तरफ से लोगों से लगातार शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की जा रही है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. शुक्रवार को हुई पंचायत के दौरान एक पक्ष के लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है साथ ही पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. 


क्या है पूरा मामला
नूंह के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले दयाराम के बेटे दीपू के यहां बेटा हुआ था. रीति-रिवाज के अनुसार परिवार और आस पड़ोस की महिलाएं शिव मंदिर में कुआं पूजन के लिए जा रही थी. इस दौरान जब वो मदरसे के पास से गुजरने लगी उनपर पत्थर फेंके गए. जिससे 9 महिलाएं घायल हो गई. जिसके बाद दोनों समुदायों के लोग वहां इक्ट्ठा हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करवाया.  


यह भी पढ़ें: Haryana: हिसार में चोर का गजब कारनामा, फ्रिज से दूध निकाल गर्म करके पीया, फिर लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ