Haryana News: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल हरियाणा के महेंद्रगढ़ के दौंगड़ा जाट गांव के रहने वाले नितिन फौजी को शरण देने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महेंद्रगढ़ जिले के ही सतनाली थाना क्षेत्र के सुरेती पिलानिया के रहने वाले हैं. इनमें से एक भाई दिल्ली से एलएलबी कर रहा है तो वहीं छोटा भाई जयपुर में कोचिंग ले रहा था. इन पर आरोप है कि इन्होंने नितिन फौजी को शरण दी थी. 

Continues below advertisement

नितिन फौजी का सहपाठी रह चुका है रामबीररामवीर और नितिन फौजी महेंद्रगढ़ के एक निजी स्कूल में साथ पढ़ाई कर चुके है. इसके बाद नितिन 2019-20 में सेना में भर्ती हो गया और रामवीर जयपुर में आगे की पढ़ाई के लिए चला गया. एसआईटी जयपुर का नेतृत्व कर रहे एएसपी अभिषेक ने नितिन फौजी के सहपाठी रामबीर दिल्ली के एक पीजी से गिरफ्तार किया है. वहीं राजस्थान पुलिस की एक टीम ने सतनाली थाना क्षेत्र के गांव सुरेती पिलानिया से रामबीर के बड़े भाई कर्मबीर को गिरफ्तार किया है. 

रामबीर के पास जयपुर में ठहरा था नितिन फौजीनितिन फौजी अपने सहपाठी रामबीर के पास जयपुर में ठहरा था. रामबीर ने इस बात की जानकारी दिल्ली से एलएलबी कर रहे कर रहे अपने भाई कर्मबीर सिंह को भी दी थी. जिसके बाद कर्मबीर ने रामबीर को तो दिल्ली बुला लिया और खुद अपने गांव आ गया. नितिन फौजी को शरण की बात का किसी को पता ना चले इसलिए रामबीर अपने भाई कर्मबीर के दिल्ली में स्थित पीजी में जाकर छुप गया था.

Continues below advertisement

एसआईटी ने मामले का खुलासा होने पर पहले रामबीर को दिल्ली से गिरफ्तार किया फिर उसके भाई कर्मबीर को गांव सुरेती पिलानिया से गिरफ्तार किया.वहीं राजस्थान पुलिस एसआईटी ने दिल्ली पुलिस की मदद से गोगामेड़ी के हत्यारों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढ़ें: Punjab: गरीब पिता की बेबसी, रिश्तेदारों ने नहीं की मदद तो घर में ही दफनाया बेटे का शव, 5 दिन बाद ऐसे हुआ अंतिम संस्कार