तस्वीरें: रायपुर में शुरू हुआ तीन दिवसीय नृत्य महोत्सव, देखें- आदिवासी कला और संस्कृति का बेजोड़ संगम
उद्घाटन वाले दिन लद्दाख, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, बेलारूस और छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई.
आदिवासी नृत्य महोत्सव में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन होगा. उन्हीं में से एक नृत्य कला का प्रदर्शन करता महिलाओं का एक समूह
आदिवासी नृत्य महोत्सव में पारंपरिक नृत्य पेश करता महिलाओं का एक समूह
आदिवासी नृत्य महोत्सव में बेलारूस के नर्तक दलों के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डांस किया. उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के भी कई साथी डांस करते नज़र आए.
इस तीन दिवसीय नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही छह देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे.कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने देखने वालों को हैरत में डाल दिया.
इस तीन दिवसीय नृत्य महोत्सव का उदंघाटन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया. वो आदिवासियों संग गले में मांदर डालकर पारंपरिक नृत्य करते भी नजर आए.
इस महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे.
छत्तीसगढ़ के रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान इन दिनों तीन दिवसीय नृत्य महोत्सव आदिवासी कला और संस्कृति के रंग में सराबोर है. छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसने अब अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का रूप ले लिया है. तो आइए आपके दिखाते हैं उसकी कुछ झलकियां....
रायपुर में चल आदिवासी महोत्सव की खासियत ये है कि 25 राज्यों के आदिवासी एक ही समय पर एक स्थान में उपस्थित हुए हैं. इसके साथ ही इस महोत्सव में बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड, यूगांडा, बेलारूस और मालदीव देश के कलाकार भी शामिल हो रहे हैं.
आदिवासी नृत्य महोत्सव में स्वागत गान गाती कलाकारों की मंडली
तीन दिवसीय इस नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही छह देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे.