Serum Institute of India: सीरम इंस्टिट्यूट के मालिक साइरस पूनावाला को इस साल पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पुरस्कार उन्हें व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए दिया गया है. साइरस पूनावाला को सरकार के तरफ से पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.


जीवन परिचय
साल 1941 में पुणे के रहने वाले एक फारसी परिवार में साइरस पूनावाला का जन्म हुआ. साइरस पूनावाला के पिता सोली ए. पूनावाला और माता गुल पूनावाला घोड़ों का व्यापार करते थे. साइरस पूनावाला ने अपनी शुरुआती पढाई द बिशप स्कूल पुणे से पूरी की और आगे कॉलेज की पढ़ाई बृहन महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स की. इसके बाद उन्होंने अपने घोड़े के व्यापार यानि स्टड फार्म को आगे बढाने का विचार किया.


सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की स्थापना
साल 1966 में साइरस पूनावाला ने "सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया" नाम के कंपनी की शुरुआत की. यह कंपनी मुख्य रूप से अलग-अलग बीमारियों के लिए वैक्सीन बनाने का काम करती है. कंपनी के शुरुआती दौर में सायरस पूनावाला ने महाराष्ट्र के हाफकीन इंस्टीट्यूट से 10 साइंटिस्ट और डॉक्टर को हायर किया. जिसके बाद वे वैक्सीन निर्माण के क्षेत्र में काम करने लगे. "सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया" के तरफ से पहली बार टिटनेस के वैक्सीन का निर्माण किया. जिसमें पूनावाला का प्रयोग सफल हुआ.


कंपनी की सफलता
पहले वैक्सीन के सफल निर्माण के बाद कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साइरस पूनावाला के सफर में सरकार ने भी साथ दिया. सरकारी अस्पतालों में इसे वितरण करने की उस समय की योजना सीरम इंस्टिट्यूट के लिए वक्त बदलने वाली साबित हुई. टिटनेस के वैक्सीन के सफल प्रयोग के बाद उसके बाद सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने सांप के जहर को खत्म करने वाला टीका, डिप्थीरिया, टिटनस, डीपीटी के टीके, बीसीजी के टीके, मीजल्स, मंप, एमएमआर के टीके और रोटावायरस के टीके इत्यादि का निर्माण किया। आज सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया बच्चों की दवा बनाने वाली कंपनीयों में सबसे पहले नंबर पर आती है.


कई और पुरस्कार मिले
कोरोना महामारी के दौर में सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के द्वारा कोविडशील्ड के निर्माण ने ये साबित कर दिया की वह भारत को किसी भी रोग से बचाने में सक्षम है. कोरोना के प्रति लड़ाई में सिरम इंस्टीट्यूट की अहम भूमिका रही है. सीरम के तरफ से ना सिर्फ देशवासियों को वैक्सीन मुहैया कराई गई बल्कि विश्व के अलग-अलग देशों में भी सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने कोरोना के प्रति लड़ाई मे भूमिका निभाई है. पद्मभूषण के अतिरिक्त भारत सरकार ने साइरस पूनावाला को कई और पुरस्कारों से सम्मानित किया है.


ये भी पढ़ें-


Anand Mahindra Padma Awards: क्यों आनंद महिंद्रा ने कहा- मैं पद्म पुरस्कार के लायक नहीं


Padma Shri Award 2021: पद्म पुरस्कार लेते हुए मंजम्मा जोगाठी के अंदाज ने जीता सबका दिल, तालियों से गूंज उठा राष्ट्रपति भवन