Shiv Sena Candidate 2024: सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मंगलवार (30 अप्रैल) को दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर भायखला से विधायक यामिनी यशवंत जाधव की उम्मीदवारी पर मुहर लगाई है. यामिनी जाधव का मुकाबला उद्धव ठाकरे गुट के अरविंद सावंत से होगा. पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है जिसमें साउथ मुंबई सीट भी शामिल है. यहां पर 20 मई को वोटिंग होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई है. वहीं उम्मीदवार 6 मई तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.

इससे पहले मंगलवार को शिवसेना ने मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से रविंद्र वायकर को मैदान में उतारा. इस सीट पर वायकर मुकाबला उद्धव ठाकरे की पार्टी के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर से होगा.

मुंबई की 6 लोकसभा सीटें पर किस पार्टी के कौन?

मुंबई दक्षिणएमवीए - अरविंद सावंत , शिवसेना (यूबीटी)महायुति - यामिनी जाधव, (शिवसेना शिंदे) 

मुंबई साउथ सेंट्रलएमवीए - अनिल देसाई , शिवसेना (यूबीटी)महायुति - राहुल शेवाले , (शिवसेना शिंदे) 

मुंबई उत्तर मध्यएमवीए - वर्षा गायकवाड़ , कांग्रेसमहायुति - उज्ज्वल निकम , बीजेपी

मुंबई नॉर्थ ईस्टएमवीए - संजय दीना पाटिल, शिवसेना (यूबीटी)महायुति - मिहिर कोटेचा, बीजेपी

मुंबई उत्तर पश्चिमएमवीए - अमोल कीर्तिकर, शिवसेना (यूबीटी)महायुति - रवींद्र वायकर, शिवसेना शिंदे

मुंबई उत्तरएमवीए - अभी घोषित नहीं- कांग्रेसमहायुति - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी

पांचवें चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग

महाराष्ट्र में पांचवें चरण में धुले, डिंडोरी, नाशिक, पालघर, भिवंडी,, कल्याणा, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल और मुंबई साउथ लोकसभा सीट पर मतदान होगा.

एकनाथ शिंदे के ऐलान के साथ संजय निरुपम को बड़ा झटका, अब क्या बोले कांग्रेस के पूर्व नेता?