Praful Patel Statement: अजित पवार गुट के नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने विपक्ष के आरोपों और उनके सवालों का जवाब दिया है. हाल ही में सीबीआई ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले को बंद कर दिया है. घोटाला के आरोपों पर भी अब प्रफुल्ल पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है.


भ्रष्टाचार मामले में क्या बोले प्रफुल्ल पटेल?
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने एयर इंडिया लीजिंग मामले में अपनी कथित संलिप्तता के बारे बड़ा बयान है. NDA में शामिल होने के आठ महीने बाद सीबीआई ने इस केस को बंद कर दिया है. ANI से बातचीत करते हुए पटेल ने कहा, "मेरे खिलाफ कोई केस नहीं था. दो एयरलाइन्स को जोड़कर एक बनाने में गलत क्या है, और ये मैंने नहीं किया था. इसे एक मंत्रिमंडल के कैबिनेट ने किया था."


एनसीपी बनाने की सलाह किसने दी थी?
प्रफुल्ल पटेल ने कहा, एक सीक्रेट बैठक हुई थी, जिसमें पी. ए. संगमा, शरद पवार, जितेंद्र प्रसाद और राजेश पायलट शामिल हुए थे. हर कोई कांग्रेस में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे. इसके नतीजे ने ही एनसीपी को जन्म दिया. एनसीपी का जन्म सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस में सोनिया गांधी की लीडरशिप का विरोध करने के लिए हुआ था."


शरद पवार बन सकते थे पीएम? 
प्रफुल्ल पटेल ने ये भी बताया कि कैसे शरद पवार देश में शीर्ष पद पाने के करीब थे और उन्होंने इसे हासिल न कर पाने के लिए अपनी निर्णय न ले पाने की स्थिति को जिम्मेदार ठहराया. प्रफुल्ल पटेल ने दावा किया कि "कांग्रेस और खासकर गांधी परिवार कभी भी शरद पवार पर भरोसा नहीं करेगा. उन्होंने कई बार उनकी पीठ में छुरा घोंपा है."


ठाकरे ब्रदर्स पर साधा निशाना
पटेल ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और दावा किया कि "अगर राज ठाकरे आलसी राजनेता न होते तो उनमें शिवसेना को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता थी."


बीजेपी में जाने के फैसले पर क्या बोले प्रफुल्ल पटेल?
प्रफुल्ल पटेल ने पीएम मोदी के विजन और विकास परियोजनाओं का उल्लेख किया और अजित पवार के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के फैसले को सही ठहराया.


ये भी पढ़ें: PM Modi on Sharad Pawar: महाराष्ट्र में शरद पवार पर बरसे पीएम मोदी, 'झूठी कसम खाने वालों को...', लगाए ये आरोप