Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विश्व संगीत दिवस पर 'महाराष्ट्र रेडियो महोत्सव' और 'आशा रेडियो पुरस्कार 2025' कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस कार्यक्रम में रेडियो से जुड़े कई आरजे ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पुराने समय को याद करते हुए रेडियों की खूबियों को बयां किया.

'महाराष्ट्र रेडियो महोत्सव' कार्यक्रम के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं इसके लिए मंत्री आशीष शेलार का धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि ये उन्हीं का आइडिया था. उनका कहना था कि रेडियो से जुड़े लोग इतने सालों से श्रोताओं की सेवा कर रहे हैं, लेकिन जिस प्रकार से उन्हें पहचान मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही है. इसलिए उन्होंने सोचा कि आखिरी व्यक्ति तक पहुंचने वाले रेडियो से जुड़े लोगों को सम्मानित करें."

 

 

सीएम फडणवीस ने आगे कहा, "खासतौर से आशा ताई (आशा भोसले) इस कार्यक्रम में मौजूद हैं तो उनके ही नाम से म्यूजिक डे पर आशाताई की मौजूदगी में उनके ही नाम से अवार्ड मिलना, ये लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड है."

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यक्रम के दौरान ये भी कहा, "ऑडियो-विजुअल माध्यम से अभिव्यक्ति करना आसान है, क्योंकि उसमें सब एक्सप्रेस किया जा सकता है लेकिन रेडियो की ये खासियत है कि उसमें कोई दिखता नहीं है फिर भी शब्द के माध्यम से सबकुछ एक्सप्रेस किया जाता है.

उन्होंने कहा पहले रेडियों पर छोटी नाटिकाएं आती थी. उसमें जो पात्र थे वो शब्दों के जरिए ही जीवंत लगते थे. ऐसा लगता था कि वो नाट्य कार्यक्रम हमारे सामने चल रहा है. जिस समय सिर्फ वन-वे कम्युनिकेशन था उस समय भी रेडियो ने हमारी अभिव्यक्ति को आवाज दी और हमारी सांस्कृतिक विरासत को आकार दिया.

बता दें कि विश्व संगीत दिवस के अवसर पर रेडियो से जुड़े कई आरजे के अलावा मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार, वरिष्ठ गायिका महाराष्ट्र भूषण आशा भोसले और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.