Today Weather In Maharashtra: महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश कहर बरपा रही है. मुंबई (Mumbai) और उसके पश्चिमी उपनगर जोगेश्वरी (Jogeshwari), अंधेरी (Andheri), गोरेगांव (Goregaon), मलाड (Malad), कांदिवली (Kandivali), बोरीवली (Borivali), विले पार्ले (Vile Parle) और बांद्रा (Bandra) इलाके में शुक्रवार को भी भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण अंधेरी सबवे में तीन से चार फुट पानी भर चुका है. यही नहीं भारी बारिश के कारण यहां गाड़ियों का आवागमन भी बिलकुल बंद कर दिया है.

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्टवहीं मौसम विभाग ने  मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही यहां भारी बारिश की सम्भावना भी जताई है.  मुंबई में बारिश के बाद वायु गुणवत्ता में भी काफी सुधार देखने को मिला है. हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने वाली संस्था सफर के अनुसार, मुंबई की ओवरऑल एयर गुणवत्ता 45 दर्ज की गई, जो कि अच्छी की श्रेणी में आती है. वहीं पिछले कुछ दिनों से मुंबई और उपनगरों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बुधवार को कई हादसे हुए. हालाकिं इन हादसों में कोई जनहानि नहीं हुई.

ज्यादातर हिस्सों में जल जमाव की स्थितिइसके अलावा ज्यादातर हिस्सों में जल जमाव की स्थिति देखी गई. इस दौरान सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही. इतना ही नहीं मध्य रेलवे पर लोकल ट्रेनें भी आधा घंटे तक देरी से चलीं. वहीं, नालों में उफान की लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद बीएमसी के कमिश्नर आईएस चहल स्थिति को संभालने मैदान में उतरे. उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य से जुड़े दिशानिर्देश दिए. साथ ही भारी बारिश को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों से अगले कुछ दिन अलर्ट पर रहने के लिए कहा. माहै कि देश के कई  राज्यों मेंं मॉनसून की बारिश दर्ज की जा रही है.

Maharashtra: शरद पवार ने माना- सरकार बनाने के लिए BJP से हुई थी चर्चा, अब फडणवीस बोले- 'ये आधा सच, बाकी मैं...'