नागपुर के बुटीबोरी एमआईडीसी में अवाडा कंपनी में टैंक टावर गिरने से शुक्रवार को हादसा हो गया, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. टावर के नीचे कुछ मजदूरों के फंसे होने की संभावना है. अवाडा कंपनी में सोलर पैनल बनाने का काम चल रहा था, उसी दौरान ये हादसा हुआ.

Continues below advertisement

जानकारी के मुताबिक इस घटना में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं जिनका एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है.

 

Continues below advertisement

बताया जा रहा है कि अवाडा कंपनी में सोलर पैनल बनाने का काम चल रहा था. कंस्ट्रक्शन वर्कर पानी की टंकी के पास काम कर रहे थे, पानी की टंकी गिरने से मजदूर दब गए.

सुबह करीब 9 बजे हुआ हादसा

एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे एमआईडीसी बुटीबोरी क्षेत्र में स्थित एक सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में हुई. उन्होंने बताया कि अवाडा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड की एक फैक्टरी में बनी एक विशाल पानी की टंकी ढह गई, जिससे लोग उसके मलबे के नीचे दब गए.

अधिकारी ने आगे बताया कि इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.