Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड जिले के वडवणी तालुका के खडकी गांव में (9 जुलाई) को सड़क निर्माण काम के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस घटना में एक ट्रक सड़क पर बने गड्ढे में फंसकर अचानक से पलट गया, जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ, जब सरकारी इंजीनियर और उनकी टीम सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंची थी. तभी सामने से आ रहा ट्रक अचानक से गिर गया. गनीमत रही की एस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. लागों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस हादसे के बाद प्रशासन और सड़क निर्माण पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

देखें घटना का लाइव वायरल वीडियो

बता दें कि खडकी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क नवीनीकरण और पुल निर्माण का काम चल रहा था, जिसका निरीक्षण लेने इंजीनियर अपनी टीम के साथ पहुंचे थे, तभी अचानक ये हादसा हुआ. घटना के लाइव वीडियो में देखा गया कि ट्रक के पलटने के बाद वहां मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग पास के गड्ढे में कूद गए, ताकि ट्रक के नीचे न आए. देखें घटना का लाइव वीडियो.

लोगों ने घटना पर उठाए सवाल

इस पूरी घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इंजीनियर और उनकी टीम के साथ-साथ वहां पर मौजूद लोग भी सुरक्षित बच गए. इस घटना ने स्थानीय लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया है. उनका कहना है कि प्रशासन ने निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा का पालन नहीं किया, जिसके कारण ये हादसा हुआ. लोगों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता और लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं.