केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के सांसदों से एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि तीनों दलों के पास 48 में से 31 सांसद हैं. अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल को ये जिम्मेदारी मिल रही है इसलिए सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में मतदान करना चाहिए. बुधवार (20 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामदास अठावले ने ये बीत कही.

चंद्रबाबू नायडू नहीं करेंगे बी सुरदर्शन रेड्डी का समर्थन- अठावले का दावा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने बी सुरदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन चुनाव निर्विरोध होना चाहिए था. अठावले ने कहा कि हमारे पास क्लियर बहुमत है. हमारे उम्मीदवार जीतने वाले हैं. लेकिन उसके बावजूद उन्होंने आंध्र प्रदेश से उम्मीदवार उतारा है. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी उनका समर्थन करेगी, ऐसा मुझे नहीं लगता है. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी हमारे साथ एनडीए में है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रबाबू नायडू के अच्छे संबंध हैं.

बेस्ट चुनाव के नतीजों पर क्या बोले?

इसके आगे उन्होंने बेस्ट एम्प्लॉईज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के चुनाव के नतीजों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. अठावले ने कहा, "इसमें उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे दोनों ने साथ आकर चुनाव लड़ा था. लेकिन दोनों की हार हो गई है. इसका मतलब ये है कि कोई पॉलिटिकल फायदा नहीं दिखा रहा है. आगे भी उनको कोई विशेष फायदा नहीं होगा. मुंबई महानगरपालिका में हमारी महायुति जीतेगी."  

CM फडणवीस के नेतृत्व में अच्छी चल रही सरकार- अठावले

रामदास अठावले ने आगे कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार अच्छे से चल रही है. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने से हमारी महायुति को और भी ज्यादा फायदा होगा. दोनों को एक साथ आना है या नहीं आना है, ये उन्हें तय करना है लेकिन अभी उनकी हार हो गई है. महाराष्ट्र की राजनीति में दोनों के एक साथ आने से कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.