उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए डीएमके के सांसद तिरुची सिवा के नाम की अटकलें हैं. इस पर उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि विपक्ष के नेता एक साथ बैठक इसका फैसला करेंगे. इस बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता. न्यूज़ एजेंसी ANI ने जब अरविंद सावंत से सवाल किया कि क्या आप लोगों (विपक्ष) ने भी कोई नाम तय किया है, इस पर उन्होंने कहा कि अभी पता नहीं है. हमारे विपक्ष के नेता इकट्ठे बैठकर चर्चा करेंगे. 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. 

कौन हैं तिरुची सिवा?

तिरुची सिवा राज्यसभा के सांसद हैं. उनका ताल्लुक डीएमके पार्टी से है और वो भी तमिनलाडु से ही आते हैं. एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन जो मौजूदा समय में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, वो भी तमिलनाडु से हैं. ऐसे में विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर तिरुची सिवा के नाम की अटकलें लग रही हैं.

  • तिरुची सिवा 1996 में पहली बार लोकसभा के सदस्य बने
  • जनवरी 2000 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए
  • जुलाई 2007 में फिर राज्यसभा का सांसद बने
  • 2014 में राज्यसभा के लिए तीसरी बार निर्वाचित हुए
  • अप्रैल 2020 में राज्यसभा के लिए चौथी बाद चुने गए

सिवा ने एमए(अंग्रेजी), बीएल पेरियार ईवीआर कॉलेज, मद्रास विश्वविद्यालय और तिरुची लॉ कॉलेज, भारतीदासन विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है.

सीपी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी से की मुलाकात

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार (18 अगस्त) को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद ये मुलाकात हुई. मुलाकात के तुरंत बाद पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘‘सीपी राधाकृष्णन जी से मुलाकात की. एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. जनसेवा के लंबे अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी विशेषज्ञता हमारे देश को समृद्ध बनाएगी. वह पहले की तरह ही समर्पण और दृढ़ निश्चय के साथ देश की सेवा करते रहें.’’