Varsha Gaikwad on MVA Seat Sharing: वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने यह साफ कर दिया है कि वह सीट न मिलने से नाराज नहीं हैं लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में मुंबई में गठबंधन सहयोगियों को एक बराबर सीट मिलनी चाहिए थी. बता दें कि हाल ही में महाविकास अघाड़ी ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट साझेदारी का आंकड़ा जारी किया था जिसके तहत शिवसेना-यूबीटी को 21, कांग्रेस को 17 और एनसीपी शरद चंद्र पवार को 10 सीटें दी गई हैं.


वहीं, दक्षिण मध्य मुंबई और सांगली सीट शिवसेना-यूबीटी को दिए जाने से वर्षा गायकवाड की नाराजगी की बात सामने आ रही थी. वह कांग्रेस की निर्धारित बैठक में शामिल नहीं हुई थीं. के सी वेणुगोपाल को फोन कर अपनी चिंताओं से अवगत भी कराया था. वर्षा ने आरोप लगाया था कि हमें वे सीटें नहीं दी गई हैं जो हम जीत सकें. जहां हमारी ताकत नहीं है वो सीट हमें दी गई है.  इसके बाद से माना जा रहा था कि महाराष्ट्र कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. 


मुंबई की सीटों पर हुए बंटवारे से असहमत वर्षा
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्षा ने कहा कि मैं लोकसभा सीट मिलने से दुखी नहीं हूं लेकिन कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र इकाई को मुंबई की सीट सभी सहयोगियों में बराबर बांटे जाने की बात कहनी चाहिए थी. 


द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक वर्षा ने कहा कि मुंबई में लोकसभा की छह सीटें हैं. कांग्रेस दो पर चुनाव लड़ रही है, पहले हम पांच सीटों पर चुनाव लड़ते थे, केवल मुंबई-उत्तर पूर्व को अविभाजित एनसीपी के लिए छोड़ा जाता था. वर्षा ने कहा कि मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई उत्तर मध्य कांग्रेस का गढ़ है. अगर जीत और उम्मीदवार की योग्यता सीट पाने की पात्रता है तो कांग्रेस उसपर खरी उतरती है. मैंने इस मुद्दे को उठाया है.


महाराष्ट्र में BJP के लिए मुसीबत! धैर्यशील पाटील ने पार्टी से दिया इस्तीफा, शरद पवार दे सकते हैं लोकसभा का टिकट