Maharashtra News: महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. प्रतिद्वंद्वी पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस बीच शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)पर निशाना साधा है. संजय राउत ने कहा, ''पीएम मोदी जी आए थे उन्होंने भी यही बात कही थी उद्धव ठाकरे जी की शिवसेना नकली है और शरद पवार साहब की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नकली है तो असली क्या है जिसको आपने हमारे पार्टी से तोड़कर आपके चरणों में बिठाया है.'' राउत ने साथ ही दावा किया कि महायुति मुंबई की एक भी सीट नहीं जीत पाएगी.


संजय राउत ने कहा, ''जिसके ऊपर 70 हजार करोड़ का शिनचेन घोटाले के आरोप लगाए गए थे  जिसको आप जेल में भेजना चाहते थे उनकी पार्टी असली है. आप जिस तरीके से महाराष्ट्र में आकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर जिस तरीके के बयानबाजी कर रहे हैं, आपके मन का डर है आप उद्धव ठाकरे से डरते हैं. आपको पता है कि चुनाव में राज्य की जनता ठाकरे के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी.''


महायुति में सीट बंटवारे पर संजय राउत
एनडीए में सीट  बंटवारे पर संजय राउत ने कहा, ''उसमें मैं क्या बोलूं. मुंबई में 6 सीट है मेरा चैलेंज है कि महायुति उसमें से एक भी सीट नहीं जीतेगी. अगर मुंबई उत्तर वाली सीट भी शिवसेना को मिलती है तो हम वहां से भी जीत जाएंगे.'' 


वर्षा गायकवाड की नाराजगी पर यह बोले राउत


वर्षा गायकवाड की नाराजगी पर संजय राउत ने कहा, ''मुझे नहीं लगता की वे नाराज हैं. वर्षा गायकवाड मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष हैं लेकिन हमको तानाशाही का पराभव करना है और वर्षा जी हमारे साथ रहेंगी.''


कंगना रनौत के पप्पू वाले बयान पर संजय राउत की प्रतिक्रिया
संजय राउत ने कंगना रनौत पर हमला करते हुए कहा, ''यह पप्पू आपको घर में बिठाएगा. आपको संसद तक नहीं भेजेगा. हम लड़ने वाले लोग हैं. चाटुगिरी करने वाले लोग नहीं हैं. देश संकट में है. देश का लोकतंत्र संकट में है और जो मुंबई को मिनी पाकिस्तान कहते हैं ऐसे व्यक्ति कोई भी हो को उनका यही हश्र होगा.''


य़े भी पढ़ें- वर्धा से BJP सांसद की बहू निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव, ससुर रामदास तडस पर लगाए थे गंभीर आरोप