UPSC Results: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिया गया है. अगर इस बार परीक्षा के परिणामों कि बात की जाए तो टॉप तीन पोजीशंस पर लड़कियां काबिज हैं. लेकिन इस बीच अब ऐसी कहानियां भी सामने आ रही हैं जिसमें उम्मीदवारों ने अभाव में यह परीक्षा पास की है. 


202वां स्थान हासिल किया
महाराष्ट्र के एक गांव के एक दुकानदार के बेटे ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफलता हासिल की है. लातूर जिले के उदगीर तहसील के हंदरगुली गांव के रहने वाले रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सोमवार को घोषित परिणामों में 202वां स्थान हासिल किया है. रामेश्वर सुधाकर ने अपनी स्कूली शिक्षा लातूर के जवाहर नवोदय विद्यालय से की और पुणे से इंजीनियरिंग किया है.


Sarkari Naurki: महाराष्ट्र में निकली भर्तियों के लिए आवेदन का बचा है केवल एक दिन, MPSC राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से होगा सेलेक्शन


रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ के अनुसार, उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की है. सब्बनवाड़ की सफलता से परिवार में खुशी की लहर है.


बता दें कि देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में श्रुति शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है. श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजौर की रहने वाली हैं. उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की छात्रा रह चुकी है. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जामिया मिलिया इस्लामिया में आवासीय कोचिंग एकेडमी में रहकर की थी. 


Rajya Sabha Polls: प्रफुल्ल पटेल और पीयूष गोयल ने घोषित की अपनी संपत्ति, जानें- कितने करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक?