महाराष्ट्र में एक बार फिर भाषा विवाद ने उग्र रूप ले लिया है. इस बार मामला पालघर जिले का है जहां विरार स्टेशन पर एक प्रवासी ऑटो-रिक्शा चालक को सार्वजनिक रूप से शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने पीटा और उसे जबरन माफी मांगने पर मजबूर कर दिया.

यह घटना एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई, जिसमें चालक ने हिंदी में बात करने की जिद करते हुए कहा था, “मैं हिंदी बोलूंगा.” इस बयान को मराठी भाषा और सांस्कृतिक प्रतीकों का अपमान मानते हुए गुस्साए कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी.

शिवसेना (UBT) और MNS के समर्थकों ने घेरा

बताया जा रहा है कि यह विवाद कुछ दिन पहले शुरू हुआ था जब उत्तर प्रदेश से आए एक व्यक्ति, भावेश पडोलिया, और उक्त चालक के बीच मराठी में बात न करने को लेकर बहस हो गई थी. वायरल वीडियो में चालक भोजपुरी और हिंदी में जवाब देते नजर आया था, जिसे कई स्थानीय संगठनों ने मराठी अस्मिता का अपमान माना.

न्यूज चैनल एनडीटीवी के अनुसार, शनिवार (12 जुलाई) को विरार रेलवे स्टेशन के पास शिवसेना (UBT) और MNS के समर्थकों ने उस चालक को घेर लिया. वहां मौजूद महिलाओं सहित कई लोगों ने उसे थप्पड़ मारे और सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई.

शिवसेना स्टाइल में मिलेगा जवाब- शिवसेना यूबीटी

शिवसेना (यूबीटी) के विरार शहर प्रमुख उदय जाधव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “अगर कोई मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी मानुष का अपमान करेगा, तो उसे शिवसेना स्टाइल में जवाब मिलेगा. हमने उस ऑटो चालक से माफी मंगवाकर उसे सबक सिखाया है.” जाधव ने यह भी दावा किया कि ऑटो चालक ने महाराष्ट्र और मराठी लोगों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जो किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जा सकती.

इस घटना पर अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं हुई है. पालघर पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो को देखा जा रहा है और तथ्यों की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष से औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. 

गौरतलब है कि यह घटना राज्य में भाषा विवाद को लेकर बढ़ते तनाव का ताजा मामला है. इससे पहले 1 जुलाई को ठाणे में एक स्ट्रीट फूड विक्रेता को मराठी में बात न करने पर MNS कार्यकर्ताओं ने पीटा था. इसके बाद भी कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए थे. अब यह मुद्दा न केवल सामाजिक तनाव को बढ़ा रहा है, बल्कि शिक्षा नीति और भाषाई पहचान को लेकर राजनीतिक बहस का भी केंद्र बनता जा रहा है.