Mumbai Crime News: उल्हासनगर पुलिस ने एक नर्स पर हमला करने के आरोप में एक डॉक्टर और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर ने इन दो लोगों को अपने अधीन काम करने वाली एक महिला नर्स की पिटाई और उसका मोबाइल फोन चोरी करने के लिए काम पर रखा था. आरोपी डॉक्टर को शक था कि नर्स के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें हैं और वह उसे ब्लैकमेल करेगी. इसलिए, उसने तीन लोगों को काम पर रखा जिन्होंने कथित तौर पर नर्स की पिटाई की और उसका फोन चुरा लिया.

पिछले तीन साल से डॉक्टर के साथ काम कर रही थी महिला

उल्हासनगर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नर्स उल्हासनगर के लाइफ केयर अस्पताल में पिछले तीन साल से काम कर रही है. वह 4 अप्रैल से छुट्टी पर थी. 10 अप्रैल को उसे एक आरोपी ने अस्पताल का कर्मचारी बनकर फोन किया और उसे अस्पताल बुलाया. जब वह अस्पताल के पास पहुंची तो डॉक्टर द्वारा काम पर रखे गए लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और उसका फोन छीन लिया.

पुलिस ने डॉक्टर व दो अन्य को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

उल्हासनगर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नर्स ने 10 अप्रैल को थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ फोन चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर हमने जांच की और दो चोरों को पकड़ा. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि डॉक्टर शहाबुद्दीन खान ने नर्स पर हमला करने के लिए उन्हें 10,000 रुपए दिये थे और यह जांचने के लिए उसका फोन छिनवाया था कि कहीं उसके पास उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें तो नहीं हैं.  इसी के तहत आरोपी ने ऐसा किया. पुलिन ने कहा कि मामले में डॉक्टर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है. गिरफ्तार किए गए दो अन्य लोगों की पहचान सरउद्दीन खान (23) और अशरद खान (30) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:

Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के शहरों में आज कितने बढ़े Petrol-Diesel के दाम? गाड़ी में तेल भरवाने से पहले यहां चेक कर लें ताजा रेट

Weather Forecast: दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए गर्मी से राहत की खबर, जानें कब हो सकती है बारिश?