Ujjwal Nikam on PM Modi USA Visit: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए 26/11 मुंबई अटैक के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत को हैंडओवर करने को मंजूरी दे दी है. इसको लेकर सीनियर एडवोकेट और बीजेपी नेता उज्जव निकम का बयान आया है. उन्होंने ट्रंप के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह निर्णय पूरी दुनिया को मजबूत मैसेज देता है.
उज्जवल निकम ने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह कहना चाहते हैं कि यूएसए की भूमि उन आतंकवादियों के लिए स्वर्ग नहीं हो सकती, जो अमेरिका में बसना चाहते हैं. इसका दुनिया पर लंबे समय तक प्रभाव होगा और अच्छा प्रभाव होगा." इसी के साथ उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार को भी ऐसे कदम उठाने चाहिए क्योंकि ज्यादार वित्तीय आतंकवादी इंग्लैंड में रहते हैं. इसलिए अब देखना है कि क्या होता है.
क्या भारत सरकार ट्रंप पर बना रही दबाव?इस सवाल के जवाब में उज्जवल निकम ने कहा कि हम डोनाल्ड ट्रंप पर कोई दबाव नहीं बना रहे हैं. यह प्रेशर पॉलिटिक्स नहीं बल्कि दोनों सरकारों के बीच राजनयिक संबंधों की बात है. डोनाल्ड ट्रंप ने यह कंफर्म किया है कि वह तहव्वुर राणा को तुरंत हैंडओवर करेंगे, क्योंकि वह 26/11 टेरर अटैक की साजिश में शामिल था.
तहव्वुर राणा भारत आया तो क्या होगा?वकील उज्जवल निकम ने बताया कि तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद वह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की हिरासत में जाएगा. उसे दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद एनआईए चार्जशीट फाइल करेगी और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: New India Co-operative Bank: न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगा बैन, अपने ही पैसे नहीं निकाल पाएंगे लोग! ब्रांच के बाहर सैकड़ों की भीड़