शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे INDIA अलायंस की बैठक का हिस्सा बनने के लिए दिल्ली आने वाले हैं. उद्धव ठाकरे 6 से 8 अगस्त तक दिल्ली में ही रहेंगे. उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बताया कि राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को बैठक में शामिल होने के लिए स्पेशल इन्विटेशन दिया है.
संजय राउत का दावा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे इंडिया गठबंधन की बैठक में विशेष रूप से पहुंचें. बैठक में उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में हिंदी भाषा थोपे जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं.
महाराष्ट्र चुनाव में अनियमितताओं का मुद्दादरअसल, राहुल गांधी लगातार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में इंडिया अलायंस की बैठक में भी यह मुद्दा उठ सकता है.
गठबंधन के अन्य सदस्यों से मिलेंगे उद्धव ठाकरेसंजय राउत ने कहा, 'उद्धव ठाकरे 6 से 8 अगस्त तक दिल्ली में रहेंगे. वह वहां सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. वह इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए वहां मौजूद रहेंगे.' दिल्ली यात्रा के दौरान उद्धव ठाकरे के ‘इंडिया’ के घटक दलों के सदस्यों से भी मिलने की संभावना है.
सीएम देवेंद्र फडणवीस से नाराज उद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे लगातार बीजेपी नीत महायुति सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि महाराष्ट्र से मराठी भाषा को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. उद्धव ठाकरे ने इसके साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे मंत्रियों को बर्खास्त न करने के लिए देवेंद्र फडणवीस को 'असहाय' मुख्यमंत्री करार दिया.
अपने आवास 'मातोश्री' में उद्धव ठाकरे ने शनिवार (2 अगस्त) को कहा था कि विपक्ष ने मंत्रियों के भ्रष्टाचार का सबूत दिया था, लेकिन उन्हें केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. शिवसेना यूबीटी चीफ ने कहा था, ‘‘मैंने पहले कभी इतना असहाय मुख्यमंत्री नहीं देखा. कोई किसी से जवाब नहीं मांग सकता.’’
इन मंत्रियों का इस्तीफा चाहते हैं उद्धव ठाकरे शिवसेना (यूबीटी) खासतौर पर अपने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के मंत्रियों संजय शिरसाट, संजय राठौड़ और योगेश कदम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रही है.