Uddhav Thackeray-Raj Thackeray Posters: महाराष्ट्र में ठाकरे बंधुओं के साथ आने की अटकलों का दोनों ही दलों ने स्वागत किया है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी नेता और राज ठाकरे के मनसे नेता इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में दोनों भाई एक बार फिर साथ दिखेंगे. इसको लेकर शिवसेना यूबीटी के कार्यालय 'सेना भवन' के सामने एक पोस्टर लगाया गया है जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. 

उद्धव गुट के शिवसैनिकों ने सेना भवन के प्रवेश द्वार के पास पोस्टर लगाकर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की इच्छा व्यक्त की है. पोस्टर पर उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे के साथ बाला साहेब की भी तस्वीर है. वहीं, पोस्टर पर लिखा है, "ठाकरे नाम की दहशत अबाधित रहने के लिए दोनों भाइयों का साथ आना समय की मांग".

राज-उद्धव ठाकरे के साथ आने का इंतजारजानकारी के लिए बता दें कि विदेश दौरे पर गए राज ठाकरे मुंबई वापस आ गए हैं. उद्धव ठाकरे 4 मई को मुंबई से लौटेंगे. ऐसे में अब महाराष्ट्र का ध्यान इस बात पर रहेगा कि गठबंधन की प्रतिक्रिया में ठाकरे बंधु क्या भूमिका निभाएंगे?

क्या सच में साथ आएंगे राज और उद्धव ठाकरे?महाराष्ट्र की राजनीति में लगातायर यह बात उठ रही है कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे किसी न किसी समय एक साथ आ सकते हैं. दोनों दलों के नेता और ठाकरे परिवार के रिश्तेदार इस बात की उम्मीद करते रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है जब मनसे प्रमुख और शिवसेना यूबीटी प्रमुख, दोनों ने ही खुद ही यह बात कही है. 

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ठाकरे बंधु एकसाथ आ सकते हैं? इसी के साथ एक बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि दोनों भाई गठबंधन करेंगे या फिर पार्टी का विलय? वहीं, आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुए क्या राज और उद्धव ठाकरे एक दूसरे की मदद करेंगे? इन सभी सवालों का जवाब अब और कोई नहीं बल्कि राज और उद्धव ठाकरे ही दे सकते हैं, जिसका बेसबरी से इंतजार हो रहा है.