महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मंगलवार (22 जुलाई) को जन्मदिन के मौके पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. इस बीच ‘महाराष्ट्राचा नायक’ कॉफी टेबल बुक के माध्यम से शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस की सराहना की है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस एक बेहद होशियार राजनीतिज्ञ हैं और भविष्य में उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

फडणवीस ने अपनी विश्वसनीयता बढ़ाई है- उद्धव ठाकरे

शिवसेना (UBT) प्रमुख ने कहा, ''सामने आए हर चुनौती को अपने अध्ययनशील और कुशल स्वभाव से पार कर फडणवीस ने अपनी विश्वसनीयता बढ़ाई है. उनकी छवि एक गतिशील, अध्ययनशील और पार्टी के प्रति निष्ठावान नेता की है.'' वरिष्ठ नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने कॉफी टेबल बुक के माध्यम से देवेंद्र फडणवीस के राजनीतिक सफर की तारीफ की है. 

  • महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन की पहल से ‘महाराष्ट्राचा नायक’ कॉफी टेबल बुक प्रकाशित हुई.
  • उद्धव ठाकरे ने ‘महाराष्ट्राचा नायक’ के जरिए सीएम फडणवीस के राजनीतिक सफर और उनकी उपलब्धियों पर अपने विचार व्यक्त किए.
  • मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 55वें जन्मदिन पर चारों ओर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रहीं.
  • शरद पवार ने CM देवेंद्र फडणवीस की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि वो लगातार काम करते हैं और थकते नहीं हैं.
  • देवेंद्र फडणवीस 27 वर्ष की उम्र में नागपुर के सबसे युवा महापौर बने थे.

'फडणवीस ने पिता की विरासत को मेहनत से आगे बढ़ाया'

उद्धव ठाकरे ने कहा, ''महाराष्ट्र की राजनीति में गंगाधरराव फडणवीस ने आदर्श नेता की छवि बनाई थी और उस विरासत को देवेंद्र गंगाधरराव फडणवीस ने मेहनत और दक्षता से आगे बढ़ाया है. आज देवेंद्र तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं. 2014 से 2019 के कार्यकाल में हम उनके साथ थे, तब उनके विषयों को समझने की जिज्ञासा, समस्याएं सुलझाने की लगन और राज्य को न्याय दिलाने का प्रयास हमने करीब से देखा. बाद में जब वे विपक्ष के नेता बने, तब भी उनके संघर्ष को देखने का मौका मिला. देवेंद्रजी एक होशियार और ईमानदार नेता हैं.'

कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता की तारीफ

पूर्व सीएम ठाकरे ने कहा, ''फडणवीस ने महज 22 वर्ष की उम्र में नागपुर महानगरपालिका में नगरसेवक के रूप में प्रवेश किया और 27 वर्ष की उम्र में नागपुर के सबसे युवा महापौर बने. यह उनकी शुरुआती नेतृत्व क्षमता और साहस का परिचायक है. उनका अध्ययनशील स्वभाव और कानून, अर्थशास्त्र और प्रशासनिक मामलों का गहरा ज्ञान उन्हें पार्टी के अन्य नेताओं से अलग बनाता है. उन्होंने कानून में डिग्री, मैनेजमेंट में मास्टर्स और बर्लिन से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा प्राप्त किया है.''

'राजनीति को सांस्कृतिक और सामाजिक जुड़ाव'

उन्होंने आगे कहा, ''उनकी किताब ‘अर्थसंकल्प सोप्या भाषेत’ जटिल विषयों को सरल भाषा में समझाने की उनकी क्षमता का उदाहरण है.फडणवीस ने हमेशा आम नागरिकों को केंद्र में रखकर काम किया है.नजूल जमीन के नवीनीकरण जैसे मुद्दों पर उन्होंने संघर्ष किया और मजदूरों व झोपड़पट्टी निवासियों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई.2014 में 44 वर्ष की उम्र में वे महाराष्ट्र के दूसरे सबसे युवा मुख्यमंत्री बने. फडणवीस ने अपने राजनीतिक करियर को सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकार से भी जोड़ा.''

'राजनीतिक विरासत को सशक्त बनाया'

उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा, ''फडणवीस ने मराठी में कई पुस्तकें लिखीं, जिनमें सामाजिक और आर्थिक मुद्दों को उठाया. उनके पिता को आपातकाल के दौरान जेल जाना पड़ा था, जिससे उनके राजनीतिक संस्कार गहरे हुए. इसके बावजूद उन्होंने अपनी स्वतंत्र पहचान बनाई.महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कई पहल कीं. उनके नेतृत्व में शिवसेना-भाजपा सरकार ने मराठी फिल्म, रंगमंच और लोककलाओं को प्रोत्साहित करने की नीति बनाई.''

'अध्ययनशील और कुशल नेता'

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''फडणवीस ने अपने राजनीतिक जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन अपने अध्ययनशील और कुशल स्वभाव से उन पर विजय पाई. 2014 से 2019 के कार्यकाल में महाराष्ट्र ने औद्योगिक और आर्थिक प्रगति की.‘मेक इन महाराष्ट्र’ और ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ जैसी योजनाएं उनके नेतृत्व में चलाई गईं, जिससे उनकी पार्टी में उनकी विश्वसनीयता और बढ़ी.''

'भविष्य में केंद्र में बड़ी भूमिका की संभावना'

शिवसेना  (यूबीटी) प्रमुख ने कहा, ''फडणवीस को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है क्योंकि उनका अध्ययनशील स्वभाव और प्रशासनिक कौशल पार्टी के लिए उपयोगी साबित होगा. महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत करने में वे सफल रहे हैं. उनकी आर्थिक और सामाजिक नीतियों की सफलता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से करीबी और केंद्रीय नेतृत्व का समर्थन उनकी स्थिति को और मजबूत करता है. भविष्य में वे देश की राजनीति में और अपनी योजनाओं में सफल हों, यही दिल से शुभकामनाएं.''