Uddhav Thackeray Speech: उद्धव ठाकरे आज धाराशिव लोकसभा क्षेत्र में हैं. शिवसेना (UBT) अध्यक्ष ठाकरे ने लातूर के औसा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी और सत्तारूढ़ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उद्धव साहेब ठाकरे ने कहा, बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ अब महाराष्ट्र में आक्रोश है. इस तानाशाही का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है.

उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर हमलापीएम मोदी की फोटो का इस्तेमाल कर जीतने के बीजेपी के आरोपों पर जवाब देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जब कोई मोदी का नाम नहीं जानता था तब भी हम धाराशिव जीत रहे थे. बीजेपी ने चुनावी बांड से हजारों करोड़ इकट्ठा किये. स्टेट बैंक ने कहा कि हमें ब्योरा जुटाने में वक्त लगेगा. बीजेपी को चुनावी बॉन्ड से 6 से 7 हजार करोड़ मिले, लेकिन कांग्रेस को सिर्फ 700 करोड़ मिले. फिर बताओ देश को किसने लूटा? कांग्रेस ने 60 साल में 7800 करोड़ जुटाए, आपने पांच साल में 7000 करोड़ जुटाए. 

धाराशिव में क्या कुछ बोले उद्धव ठाकरे?1- पूरा महाराष्ट्र अब असमंजस की स्थिति में है, अब चुनाव होने का इंतजार कर रहा है.2- उद्धव बोले- मारकर, दफनाकर और बीजेपी को सौंपकर आगे बढ़ेगी शिवसेना; लेकिन शिवसेना खत्म नहीं होगी.3- ट्रिपल इंजन सरकार में भ्रष्टाचार के पहिए लगे हुए हैं.4- पीएम मोदी ने कहा है 'मेरा परिवार', लेकिन उस परिवार की जिम्मेदारी कौन लेगा?5- बीजेपी को अब एहसास हो गया है कि महाराष्ट्र में मोदी का सिक्का नहीं चल सकता. मोदी खोटा सिक्का हैं, इसलिए उसने शिवसेना को तोड़ दिया.6- बीजेपी ने चुनावी बांड से हजारों करोड़ जुटाए. तो देश को किसने लूटा?7- गैर संवैधानिक सरकार की तरह 84 करोड़ रुपये का विज्ञापन करने के बजाय मैं उस पैसे से अपने किसान की फसल की कीमत चुका देता.8- 'नमो महारोजगार' बैठक का मतलब है भ्रष्ट अधिकारियों को दूसरी पार्टियों से बीजेपी में लाना और उनसे काम कराना.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Crime News: ठाणे में काला जादू करने के शक में बुजुर्ग पर अत्याचार, जलते कोयलों पर करवाया डांस