महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक जाने माने नेता हैं वह शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के बेटे हैं. उद्धव ठाकरे 2002 से राजनीति में सक्रिय हैं. हालांकि राजनीति में आने से पहले उद्धव ठाकरे मराठी समाचार दैनिक हिंदू में पत्रकार के तौर पर काम करते थे. अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उद्धव ठाकरे ने 2002 में बीएमसी चुनाव में शिवसेना को शानदार जीत दिलाई थी. आज की स्टोरी में हम आपको उद्धव ठाकरे की पढ़ाई और परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं. 



  • उद्धव ठाकरे का जन्म 27 जुलाई साल 1960 को हुआ था.

  • उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई बालमोहन विद्यामंदिर से की इसके बाद उद्धव ठाकरे ने मुंबई के सर जे.जे. कॉलेज ऑफ आर्ट से ग्रेजुएशन किया.

  • उद्धव ठाकरे को फोटोग्राफी का भी शौक है.

  • उद्धव ठाकरे ने 2010 में 'महाराष्ट्र देश' और 2011 में 'पहावा विट्ठल' नाम की किताबें छपीं. मुख्यमंत्री बनने से पहले वह वन्यजीवों की तस्वीर लिया करते थे.  


रश्मि ठाकरे


साल 1988 में उद्धव ठाकरे की शादी रश्मि ठाकरे के साथ हुई. रश्मि ठाकरे एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. शादी से पहले उनका पूरा नाम रश्मि पाटणकर था. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुलुंड के वी जी वेज कॉलेज से पूरी की. इसके बाद रश्मि 1987 में उन्होंने एलआईसी में नौकरी करने लगीं. इस दौरान उनकी मुलाकात राज ठाकरे की बहन जयंवती ठाकरे से हुई. जयंवती ने ही रश्मि को उद्धव ठाकरे से मिलवाया था. उद्धव ठाकरे और रश्मि ठाकरे को दो बेटे हैं आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे.


आदित्य ठाकरे


आदित्य ठाकरे युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. वह वर्तमान में वर्ली से विधायक और कैबिनेट मंत्री हैं. इसके अलावा आदित्य ठाकरे शिवसेना की युवा शाखा के प्रमुख भी हैं. आदित्य ठाकरे की स्कूली शिक्षा ली शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई इसके बाद वे सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से इतिहास से ग्रेजुएशन पढ़ाई की. स्नातक करने के बाद आदित्य ठाकरे ने के.सी. लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई भी की. पिता की तरह आदित्य ठाकरे को भी फोटोग्राफी का शौक है. इसके अलावा वे कविताएं भी लिखा करते हैं.


तेजस ठाकरे


उद्धव ठाकरे के दूसरे बेटे तेजस ठाकरे का जन्म 10 अक्टूबर साल 1995 में हुआ था. वर्तमान में तेजस ठाकरे भारतीय संरक्षणवादी और वन्यजीव शोधकर्ता हैं. 


यह भी पढ़ें


UP Election 2022: बलिया में बीजेपी के बागी सुरेंद्र सिंह को मिल गया टिकट, जानें किस पार्टी से


UP Election 2022: पहले चरण की 58 सीटों में कितने पर जितेगा अखिलेश का गठबंधन, ओपी राजभर का दावा जानिए