Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी ने सांगली (Sangli) सीट को लेकर यह साफ कर दिया है कि वह यहां फ्रेंडली फाइट के मूड में नहीं हैं. उद्धव ठाकरे गुट ने महाविकास अघाड़ी (MVA) के तहत पहले ही इस सीट पर प्रत्याशी उतार दिए हैं जिसको लेकर कांग्रेस भी अड़ी हुई है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बुधवार को कहा, ''फ्रेंडली फाइट जैसी कोई बात नहीं होती है. या तो फ्रेंडशिप करें या फाइट.'' 

महाराष्ट्र में इन दिनों इंडिया गठबंधन में सीट साझेदारी को लेकर तनातनी का माहौल है. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट ने अपने चार और उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इस तरह शिवसेना-यूबीटी ने अब तक कुल 21 उम्मीदवार उतार दिए हैं. जिनमें वैसी सीटें भी हैं जो सहयोगी दल मांग रहे थे. 

शिवसेना-यूबीटी ने उतारे फिर चार प्रत्याशीशिवसेना यूबीटी ने कल्याण डोम्बीवली, हातकणंगले, जलगांव और पालघर से प्रत्याशी का एलान कर दिया है. कल्याण डोम्बीवली से वैशाली दरेकर, हातकणंगले से सत्यजीत पाटिल, जलगांव से करण पवार और पालघर से  भारती कामडी को टिकट दिया गया है.

इन सीटों पर अब भी टकराहटउधर, महाविकास अघाड़ी में तनातनी का इस स्तर पर बढ़ गई है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई है. कई सीटों को लेकर शिवसेना-यूबीटी, शरद पवार गुट और कांग्रेस में सहमति नहीं बन पाई है. दरअसल, दक्षिण मध्य मुंबई और सांगली सीट पर उद्धव ठाकरे ने पहले ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. जबकि गठबंधन के तहत ये दो सीट कांग्रेस मांग रही थी वहीं भिवंडी सीट को लेकर भी पेंच फंसा है जिसपर कांग्रेस और शरद पवार गुट के बीच तकरार है. 

उद्धव गुट से नाराज दिखे संजय निरुपमउधर, कांग्रेस ने अपने एक नेता संजय निरुपम के खिलाफ एक्शन लिया है. उन्हें स्टार प्रचारकों की सूची से हटा दिया है. संजय दरअसल उद्धव ठाकरे द्वारा प्रत्याशियों के एलान किए जाने से नाराज थे. उन्होंने अपनी पार्टी पर आरोप लगाए थे कि उसने महाविकास अघाड़ी के सामने घुटने टेक दिए.

य़े भी पढ़ें- Maharashtra Congress: महाराष्ट्र में कांग्रेस को फिर लगेगा बड़ा झटका, संजय निरुपम दे सकते हैं इस्तीफा, दिया अल्टीमेटम