Congress Leader Sanjay Nirupam News: महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है. अब खबर है कि कांग्रेस के बड़े नेता संजय निरुपम कल सुबह पार्टी छोड़ सकते हैं. संजय निरुपम ने पार्टी आलाकमान को शाम तक का अल्टीमेटम दिया है. संजय निरुपम कल सुबह 11:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. निरुपम प्रेस कान्फ्रेंस में पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस अंधेरी लोखंडवाला में आयोजित होगी.


उद्धव ठाकरे के एकतरफा उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस नेता संजय निरूपण ने शिवसेना (UBT) अध्यक्ष की कड़ी आलोचना की थी. संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे के मुंबई के उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार उतारने पर सवाल खड़े किए थे. लेकिन शिवसेना ने अब यहां से आमोल कार्तिकेर को चुनावी मैदान में उतार दिया है, जिन पर बृन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में खिचड़ी घोटाले के आरोप लगे हैं. आमोल कीर्तिकर शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं. शिवसेना के इस कदम ने उसके सहयोगी दल कांग्रेस और एनसीपी को भी अचंभित कर दिया है.


दरअसल इस सीट से संजय निरुपम चुनाव लड़ना चाहते थे. इससे पहले संजय निरुपम ने अपनी पार्टी को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर फैसला वापस नहीं लिया गया तो उनके पास सभी विकल्प खुले हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि शिवसेना के साथ गठबंधन कांग्रेस के लिए आत्मघाती साबित हो रहा है. संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सहयोगी पार्टी उनकी पार्टी के समर्थन के बिना महाराष्ट्र में एक भी सीट जीतने की स्थिति में नहीं है।


यहां बता दें, शिवसेना UBT ने महाराष्ट्र में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उन्होंने चार नामों का एलान किया है. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. शिवसेना UBT ने अबतक 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया है.


ये भी पढ़ें: शिवसेना UBT ने जारी की 4 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जलगांव और पालघर से किसे मिला टिकट