Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रमों के बीच मंगलवार को शिवसेना यूबीटी प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं की अचानक बैठक बुलाई है. उन्होंने बैठक में पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और जिला प्रमुखों को शामिल होने का निर्देश दिया है. बैठक की अध्यक्षता खुद उद्धव ठाकरे करेंगे.   

शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं की बैठक मंगलवार दोपहर 1 बजे दादर स्थित शिवसेना भवन में बुलाई है. बताया जा रहा है कि मौजूदा हालात के साथ-साथ अगले महीने आने वाली शिवसेना की सालगिरह के मौके पर ध्यान में रखते हुए बुलाई है.

उद्धव ठाकरे का फ्यूचर प्लान क्या है? 

दरअसल, महाराष्ट्र में आगामी कुछ महीनों के अंदर बीएमसी का चुनाव होना है. शिवसेना के यूबीटी नेता पार्टी छोड़ शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने का भी सिलसिला थमा नहीं है. वहीं, पिछले कुछ समय से इस बात की भी चर्चा है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे एक मंच पर आ सकते हैं. 

इसके अलावा, बीएमसी पर दशकों ने शिवसेना सत्ता में रही है. इस बार महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना शिंदे और एनसीपी के नेता उद्धव ठाकरे को बीएमसी को सत्ता बेदखल करने में जुटे हैं. ऐसे में उद्धव ठाकरे द्वारा अचानक पार्टी नेताओं की बैठक बुलाने का फैसला चौंकाने वाला है. यही वजह है कि शिवसेना के फ्यूचर प्लान को चर्चा का बाजार गरम है. 

बताया यह भी जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से शिवसेना यूबीटी का केंद्र सरकार को लेकर रुख बदल गया है. इस बात का संकेत उसी समय मिल गया जब केंद्र की बुलाई गई पहली सर्वदलीय बैठक में शिवसेना यूबीटी शामिल नहीं हुई थी. जबकि दूसरी सर्वदलीय बैठक में खुद उद्धव ठाकरे शामिल हुए थे और एनडीए सरकार की पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना को कार्रवाई का अधिकार देने के फैसला का समर्थन भी किया था.