CM Devendra Fadnavis On PM Narendra Modi Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है कि आतंक और बात, आतंक और व्यापार एक साथ नहीं हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक शब्दों में साफ चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत अब आतंक के आकाओं और पाकिस्तानी हुक्मरानों में कोई फर्क नहीं करेगा, आतंकी हमला होने पर उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. टेरर और टॉक, टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते. पाकिस्तान से बात होगी तो केवल आतंकवाद और पीओके पर ही होगी."
'परमाणु धमकी बर्दाश्त नहीं करेंगे'उन्होंने आगे कहा, "आज पीएम मोदी ने तीन नए नॉर्मल का जिक्र किया है. सबसे पहले उन्होंने कहा कि इसके बाद अगर देश में कोई भी आतंकी घटना होती है तो उसे भारत के साथ युद्ध के तौर पर देखा जाएगा और भारत उसी तरह से जवाबी कार्रवाई करके मुंहतोड़ जवाब देगा. दूसरी बात पीएम मोदी ने साफ किया कि हम परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेंगे. तीसरी बात ये है कि अब तक पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों से हाथ धोता था, मुंह फेर लेता था और कहता था कि ये नॉन स्टेट एक्टर्स ने किया है, लेकिन अब भारत आतंक के आका और सरकार में फर्क नहीं करेगा और भारत उन्हें एक ही नजर से देखेगा और उसी तरह से जवाबी कार्रवाई करेगा."
'पाकिस्तान की गुजारिश पर हुआ सीजफायर'सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा, "पीएम मोदी ने ये स्पष्ट किया है कि किस तरह भारतीय सेना के हमलों से पाकिस्तान तहस नहस हुआ और किस तरह से पाकिस्तान के हमलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरीके से नाकाम कर दिया, जिसके चलते पाकिस्तान ने घुटने टेके और भारत को फोन करके भारत से गुजारिश की कि हमको सीजफायर करना है. उसके बाद ही ये सीजफायर हुआ है."
'सेना ने भारत की संप्रभुता को अक्षुण रखा'सीएम ने ये भी कहा, "पीएम मोदी ने बिल्कुल साफ कर दिया है कि ये युद्ध का युग नहीं है लेकिन ये आतंकवाद का भी युग नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी सेना ने जो भारत की संप्रभुता को अक्षुण रखा है उसके हमारी सेना का अभिनंदन करता हूं."