Tulja Bhavani Temple Dress Code: महाराष्ट्र के कुलस्वामिनी तुलजाभवानी मंदिर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. ऐसे कपड़े पहनने वाले नागरिकों को इस मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. तुलजाभवानी मंदिर संस्थान द्वारा मंदिर क्षेत्र में इस संबंध में बोर्ड लगाए गए हैं. मंदिर प्रशासन के इस फैसले के बाद एक नया विवाद खड़ा होने की आशंका जताई जा रही है. इसका जवाब अब देश भर के ज्योतिषी दे रहे हैं. कुछ ने मंदिर प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया है.


मंदिर परिसर में कई जगह लगाए गए बोर्ड
तुलजाभवानी मंदिर संस्थान ने मंदिर परिसर में कई जगहों पर इस तरह के बोर्ड लगाए हैं. मंदिर प्रांगण में बोर्ड लगा दिए गए हैं कि देह प्रदर्शन करने वाले, भड़काऊ, अशोभनीय और भद्दे कपड़े पहनने वालों के साथ ही हाफ पैंट, बरमूडा पहनने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बोर्ड ने यह भी अनुरोध किया कि कृपया भारतीय संस्कृति और सभ्यता से अवगत रहें.


कोल्हापुर महालक्ष्मी मंदिर में लगे थे बोर्ड
दिलचस्प बात यह है कि अक्टूबर 2018 में नवरात्रि उत्सव के दौरान कोल्हापुर महालक्ष्मी मंदिर के संबंध में भी इसी तरह का निर्णय लिया गया था. ऐसे बोर्ड शिरडी में भी लगाए गए थे. लेकिन लोगों के विरोध के बाद पट्टिका को हटा दिया गया. इन घटनाओं के ताजा होने पर अब तुलजाभवानी मंदिर प्रशासन ने ऐसा फैसला लिया है. ऐसे में नए विवाद की आशंका है. तुलजाभवानी मंदिर परिसर में मंदिर के महाद्वार से लेकर अंदर तक जगह-जगह ऐसे बोर्ड लगाए गए हैं.


त्र्यंबकेश्वर मंदिर का मामला
बता दें, महराष्ट्र के नासिक में अभी कुछ दिन पहले त्र्यंबकेश्वर मंदिर में कुछ मुस्लिम युवकों ने परिसर के अंदर घुसने की कोशिश की थी जिसके बाद से ही महाराष्ट्र में राजनितिक माहौल गरमाया हुआ है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं जिसकी जांच SIT टीम करेगी. इस मामले में उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में बढ़ रहा लापता महिलाओं का ग्राफ, अंबादास दानवे के दावे से उड़ी शिंदे सरकार की नींद