Maharashtra News: नए साल से पहले ठाणे में ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक प्राइवेट प्लॉट में चल रही रेव पार्टी पर छापेमारी करते गुए 90 लड़कों और 5 लड़कियों को हिरासत में लिया है. इस रेव पार्टी में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए थे. रेव पार्टी में एलएसडी 0.41 ग्राम, 70 ग्राम चरस, गांजा के साथ चिलम, शराब जैसी कई नशीली पदार्थ उपलब्ध करवाए गए थे. 


2 युवकों ने किया था रेव पार्टी का आयोजन
पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि इस रेव पार्टी का आयोजन 2 युवकों की तरफ से किया गया था. जिसमें से एक की उम्र 19 साल और दूसरे की उम्र 23 साल है. ये दोनों युवक कलावा और डोंबिवली के रहने वाले हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 29 दोपहिया वाहनों को भी जब्त किया है. हिरासत में लिए गए युवकों को ठाणे के सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है.


नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस अलर्ट
नए साल की पूर्व संध्या पर भी ठाणे पुलिस अलर्ट मोड पर है. घोड़बंदर रोड पर कासारवडवली गांव के पास रेव पार्टी करने वाले 100 लोगों के खिलाफ ठाणे क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई है. पुलिस को शक है कि इस पार्टी में चरस, गांजा, शराब, एमडी जैसे कई तरह के नशीले पदार्थों का सेवन किया जा रहा था. सूचना के आधार पर पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में रविवार सुबह 3 बजे के करीब छापेमारी की गई. वडवली खाड़ी तट पर एक रेव पार्टी चल रही थी. युवक नशे की हालत में डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करते हुए उनसे 0.41 ग्राम एलएसडी, 70 ग्राम चरस, 200 ग्राम गांजा और बीयर के साथ-साथ वाइन और व्हिस्की भी बरामद की.  


यह भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: 'अब अयोध्या से चलेगी BJP की सरकार, वहीं होगा PMO और पार्टी ऑफिस', संजय राउत का बीजेपी पर बड़ा तंज