महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पहली AI इंटीग्रेटेड 5जी स्मार्ट एम्बुलेंस लॉन्च की गई है. इस खास तरह के एंबुलेंस का मकसद इमरजेंसी हेल्थ सर्विस को और बेहतर करना है. KIMS हॉस्पिटल्स ने मेडुलेंस के सहयोग से इसे विकसित किया है. एम्बुलेंस में लगी टेक्नोलॉजी और 5जी कनेक्शन का इस्तेमाल करके मरीज की स्थिति को मॉनिटर किया जा सकेगा और उसका इलाज तुरंत शुरू कर दिया जाएगा.
AI इंटीग्रेटेड 5जी स्मार्ट एम्बुलेंस को बेहद ही खास तरह से डिजाइन किया गया है. इसमें जैसे ही मरीज को रखा जाता है उसका इलाज तुरंत ही शुरू हो जाता है. यह अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके मरीज की उपस्थिति वाली जगह और अस्पताल के बीच के महत्वपूर्ण अंतर को पाटता है, जहां हर सेकंड जीवन के लिए अहम हो सकता है.
- AI इंटीग्रेटेड 5जी स्मार्ट एम्बुलेंस को KIMS हॉस्पिटल्स में एक लाइव प्रदर्शन के दौरान पेश किया गया.
- मरीज़ों की अहम जानकारी- जैसे ECG, ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन को सीधे अस्पताल की इमरजेंसी टीम तक पहुंचाने की क्षमता का प्रदर्शन
- एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 5G कनेक्टिविटी की बदौलत डॉक्टर तुरंत मरीज की स्थिति को जानकर एंबुलेंस में ही इलाज शुरू कर सकते हैं.
- मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले ही क्लिनिकल डिसीजन लिए जा सकते हैं
KIMS में इमरजेंसी डिपार्टमेंट के प्रमुख ने क्या कहा?
KIMS हॉस्पिटल्स में इमरजेंसी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. अंकित बियाणी ने कहा, ''हार्ट अटैक या स्ट्रोक के मामलों में गोल्डन आवर अहम होता है. हमारे AI-इंटीग्रेटेड 5G स्मार्ट एम्बुलेंस के साथ, मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले ही क्लिनिकल डिसीजन लिए जा सकते हैं." इसका मतलब ये हुआ कि मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले इलाज और लाइफ सेविंग सपोर्ट को लेकर निर्णय लिया जा सकता है.
'अधिक से अधिक मरीजों की जिंदगी को बचाना लक्ष्य'
KIMS हॉस्पिटल्स के रिजनल चीफ ऑपरेशनल ऑफिसर सौरभ गुप्ता AI-इंटीग्रेटेड 5G स्मार्ट एम्बुलेंस के लॉन्च को अस्पताल के मिशन के रूप में एक उद्देश्यपूर्ण इनोवेशन मानते हैं. उन्होंने कहा, ''यह लॉन्च एक 'तकनीकी मील का पत्थर' मात्र नहीं है. यह 'पेशेंट फर्स्ट' के हमारे इरादे के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 5G कनेक्टिविटी को AI क्षमताओं के साथ जोड़कर, हमारा लक्ष्य ठाणे और महाराष्ट्र के लोगों के लिए अलग और बेहतर मेडिकल सुविधा के माध्यम से इमरजेंसी रिस्पॉन्स टाइम को कम करना और अधिक से अधिक लोगों का जीवन बचाना है.''