Thane Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra)  के ठाणे (Thane)  जिले में कोरोना वायरस (Covid-19)  संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,08,682 हो गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. जिले में नहीं हुई किसी भी मरीज की मौतअधिकारी ने बताया कि नए मामलों की पुष्टि रविवार को हुई. जिले में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई जिससे मृतक संख्या 11,879 बनी हुई है. अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,63,448 है जबकि मृतक संख्या 3,392 है.

Maharashtra Government Job: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्तियों के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, इस वेबसाइट से करें अप्लाई

महाराष्ट्र में मिले 133 नए मामले एक मरीज की हुई मौतमहाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए हैं जबकि राज्य में केवल एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 78,72,413 और मृतकों की संख्या 1,43,767 हो गई है. मुंबई में मिले 44 नए मामलेस्वास्थ्य विभाग मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में 283 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके बाद इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 77,23,288 हो गई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,354 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से रिकवरी रेट 98.10 प्रतिशत दर्ज किया गया है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के 42 नए मामले मिले हैं जबकि 31, नासिक में 20 औरंगाबाद में 06, अकोला में 05, नागपुर और लातूर में 4-4 मामले मिले हैं.

यह भी पढ़ं-

Maharashtra Weekly Weather Forecast: महाराष्ट्र में बदला मौसम का मिजाज, गिरा गर्मी का ग्राफ, जानें- क्या है बारिश को लेकर अनुमान