Maharashtra Politics: ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अस्पताल जाकर रोशनी शिंदे से मुलाकात की है. उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पर इस बात को लेकर हमला बोला कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है. इस बयान के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी. इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भी उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी है.


क्या बोले बावनकुले?
बावनकुले ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे अब से इस तरह की भाषा में देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करेंगे तो उन्हें मातोश्री से जाने नहीं दिया जाएगा. ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे ने बावनकुले के बयान का संज्ञान लिया है. सुषमा अंधारे ने खुली चुनौती दी कि हिम्मत है तो अगले 48 घंटे में मातोश्री आकर दिखाओ.


सुषमा अंधारे का तीखा हमला
सुषमा अंधारे ने कहा, “हम उद्धव ठाकरे को मातोश्री से बाहर नहीं जाने देंगे, बावनकुले ने कल कहा था. लेकिन बावनकुले साहब आपने जिस चाव से बोला... इसका मतलब महाराष्ट्र बीजेपी आपकी बात सुनती है. महाराष्ट्र बीजेपी आपके प्रवक्ता हैं. महाराष्ट्र बीजेपी में आपका दबदबा है. फिर मैं चंद्रशेखरदादा से एक सीधा सा सवाल पूछना चाहती हूं, भैया, अगर आपमें इतनी ताकत है, इतनी शक्ति है, इतनी क्षमता है, और इतना साहस है तो उसी फडणवीस ने आपका टिकट क्यों काटा?”


सुषमा अंधारे ने तीखा हमला बोलते हुए आगे कहा, बावनकुले अपनी उम्मीदवारी नहीं बचा सके. फिर भी वे कहेंगे कि उद्धव ठाकरे को मातोश्री से बाहर नहीं जाने देंगे. हम अच्छे लोग हैं. हम सज्जन हैं. हमारे परिवार ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है. तो बावनकुले साहब, मैं आपको हाथ जोड़कर आमंत्रित करती हूं, हिम्मत है तो 48 घंटे में मातोश्री पर आइए."


ये भी पढ़ें: Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के नए 569 मामले, जानें- क्या है राजधानी मुंबई का हाल?