लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (18 सितंबर) को एक बार फिर 'वोट चोरी' का आरोप लगाया. इस पर शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी. मुंबई में जब मीडिया ने उनसे राहुल गांधी के आरोपों पर सवाल किया तो सुले ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. ये दुख की बात है कि बाबा साहेब ने जो संविधान दिया था और जो अधिकार चुनाव आयोग को दिए थे, वो कहां गए. वोट चोरी का जो आरोप सब जगह से हो रहा है, डेटा में दिख रहा है, अगर डेटा कह रहा है कि हुआ है तो हुआ है. ये कोई झूठे आरोप नहीं हैं.

Continues below advertisement

मैं तो कह रही हूं कि हम सबकी जांच करो- सुले

सुप्रिया सुले ने आगे कहा, "मैं तो कह रही हूं कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र से ही आप शुरू करिए. हम जीते हैं लेकिन हमारे से ही जांच शुरू करो. क्योंकि इस देश में कॉपी करके हमें पास नहीं होना है. हमको मेरिट से पढ़ाई करके मेहनत से पास होना है. हम कॉपी करने वाले नहीं हैं. मैं तो कह रही हूं कि हम सबकी जांच करें. हम विपक्ष में हैं तो क्या हुआ. ऐसा नहीं है कि जब हारेंगे तभी कहेंगे कि जांच करो."

हम सिद्धांत वाले लोग, हमारे पास वॉशिंग मशीन नहीं- सुले

सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "हमारे पास ICE (इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी) नहीं है. सबको पता है कि ICE का कितना बड़ा प्रॉब्लम देश में है. अभी थोड़ा सा स्लो हुआ है. लेकिन पहले तो बहुत अग्रेसिव तरीके से चल रहा था. वॉशिंग मशीन उनके पास है, हमारे पास तो नहीं है. हम थोड़े सिद्धांत वाले लोग हैं. हमारे यहां वॉशिंग मशीन नहीं है. अगर किसी ने देश के लिए कुछ गलत किया होगा तो हम उनको माफ नहीं करेंगे. सत्ता गई तो भी बेहतर लेकिन देश से गद्दारी नहीं करेंगे." 

Continues below advertisement

दरअसल, सत्ता पक्ष ये आरोप लगाती रहती है कि जब विपक्ष जीतता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती और जहां हार जाते हैं, तब चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करने लगते हैं. सुप्रिया सुले ने इन्हीं आरोपों पर पलटवार करते हुए फिर कहा कि नंबर झूठ नहीं बोलते. 

राहुल गांधी के आरोपों को EC ने किया खारिज

चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर ‘वोट चोरों’ की रक्षा करने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को गलत और निराधार बताया. निर्वाचन आयोग ने जोर देकर कहा कि संबंधित व्यक्ति का पक्ष सुने बिना कोई भी नाम हटाया नहीं जा सकता. चुनाव आयोग ने कहा, ‘‘राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं. किसी भी वोट को ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति द्वारा हटाया नहीं जा सकता, जैसा कि राहुल गांधी ने गलत धारणा बनाई है.’’