16 सितंबर देर रात मुंबई के बांद्रा वर्ली सी-लिंक पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इमिटेशन ज्वेलरी के कारोबारी अमित शांतीलाल चोपड़ा (47) ने अचानक टैक्सी रोककर समुद्र में छलांग लगा दी.
इस घटना के बाद अंक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या जैसी संवेदनशील समस्याओं पर भी सवाल खड़ा करती है. स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों में इससे तनाव और चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई.
सांप काटने बाद लगाया छलांग!
जानकारी के अनुसार, रात करीब 1 बजे चोपड़ा ने अंधेरी पश्चिम स्थित अपने घर से टैक्सी ली थी. सी-लिंक पर पहुंचते ही उन्होंने चिल्लाते हुए कहा, “मुझे सांप ने काट लिया” और टैक्सी रोकने की मांग की. टैक्सी चालक घबरा गया और तुरंत गाड़ी रोक दी. इसके बाद चोपड़ा ने दरवाजा खोलकर समुद्र में कूदकर अपनी जान दे दी. घटना के तुरंत बाद चालक ने सीलिंक कर्मियों और पुलिस को सूचना दी, जिससे राहत और जांच प्रक्रिया तुरंत शुरू हुई.
कौन थे अमित चोपड़ा?
अमित चोपड़ा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे और फिलहाल परिवार सहित अंधेरी पश्चिम में रहते थे. उनका इमिटेशन ज्वेलरी का व्यवसाय मुंबई में ही था. पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अधिकारियों ने कहा कि परिजनों और परिवार से पूछताछ के बाद ही इस घटना के पीछे की असली वजह सामने आएगी.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सभी पहलुओं की पुष्टि की जा रही है. सी-लिंक पर मौजूद कर्मचारियों और राहगीरों ने घटना के तुरंत बाद राहत और सुरक्षा के उपाय किए. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि मानसिक तनाव और अवसाद के मामलों में तुरंत विशेषज्ञ सहायता लें। इस घटना ने मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर एक बार फिर से ध्यान खींचा है.