बारामती सांसद सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया की फ्लाइट में देरी पर नाराजगी जताई. उन्होंने एक्स पोस्ट में बताया कि वो एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2971 से दिल्ली से पुणे के लिए सफर कर रही हैं. फ्लाइट तीन घंटे लेट है. इसको लेकर न कोई क्लियर कम्यूनिकेशन, न कोई अपडेट, न कोई सहायता है और बहुत ही खराब सर्विस है. 

यात्रियों को असहाय छोड़ दिया जाता है- सुप्रिया सुले

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह से लेट और कुप्रबंधन एयर इंडिया की आदत हो गई है. यात्रियों को फंसा और असहाय छोड़ दिया जाता है. इस तरह की उदासीनता स्वीकार करने लायक नहीं है.

एयरलाइन की जवाबदेही तय हो- सांसद

अपने एक्स पोस्ट में सुप्रिया सुले ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापु, नागरिक उड्डयन मंत्रालय को टैग करते हुए हस्तक्षेप करने और एयरलाइन की जवाबदेही तय करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यात्री बेहतर सुविधा के हकदार हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में टाटा ग्रुप को भी टैग किया.

17 जून को एयर इंडिया की कई फ्लाइट हुईं कैंसिल

एयर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही फ्लाइट AI180 कोलकाता तक आई लेकिन वहां से मुंबई नहीं गईं और कैंसिल कर दी गईं 

एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI 159 कैंसिल 

बैंगलोर से  लंदन जाने वाली  फ्लाइट AI133 कैंसिल

लंदन से बेंगलुरु आने वाली AI132 कैंसिल

एयर इंडिया AI 170 लंदन से अमृतसर आने वाली फ्लाइट कैंसिल

एयर इंडिया की दिल्ली से पेरिस जाने वाली  AI143 कैंसिल 

एयर इंडिया की पेरिस से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI142 कैंसिल

एयर इंडिया की दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट AI 915 कैंसिल 

एयर इंडिया की दिल्ली से विएना जाने वाली AI 153 कैंसिल