Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के मत्स्य पालन एवं बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने मुंबई में एक पेट्रोल नाव का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हमें अपनी कोस्टल लाइन को जिहाद मुक्त करना है. इसके लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं. कोस्टल रूट के जरिये यह जिहादी हमारे देश में आतंक, ड्रग्स और अपराध फैलाते हैं.

उन्होंने कहा कि हमें इसको पूरी तरह से बंद करना है. पूरी दुनिया में कोस्टल को मजबूत करने के लिए जितनी भी एडवांस टेक्नोलॉजी है, वह सभी हम यहां लाएंगे. महाराष्ट्र सरकार के लिए तटीय सुरक्षा एक प्राथमिकता रही है. राज्य में महायुति सरकार के सत्ता में आने के तुरंत बाद, हमने अपने तटीय क्षेत्र में तटीय सुरक्षा के लिए नौ ड्रोन शामिल किए.

मुझे अपने तटीय क्षेत्र को जिहाद-मुक्त रखना है- नितेश राणे

नितेश राणे ने कहा कि यह एक बहुत ही सुसज्जित तटीय सुरक्षा नाव है. हम शुरुआत में ऐसी पांच नावें शुरू करेंगे और धीरे-धीरे नावों की संख्या बढ़ाकर 15 करेंगे. मुझे अपने तटीय क्षेत्र को 'जिहाद-मुक्त' और अवैध गतिविधियों से मुक्त रखना है.

मंत्री ने कहा कि "हम वाटर टैक्सियों और वाटर मेट्रो का एक पूरा नेटवर्क बनाएंगे. जल्द ही, 'मुंबई वाटर मेट्रो मैन' की उपाधि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दी जाएगी."

श्री क्षेत्र शनि शिंगणापुर मामले पर क्या बोले नितेश राणे?

इससे पहले नितेश राणे ने बीते गुरुवार को प्रसिद्ध मंदिर श्री क्षेत्र शनि शिंगणापुर में मुस्लिम कर्मचारियों की नियुक्ति पर आपत्ति जताई. नितेश राणे ने पत्रकारों से बातचीत में सवालिया लहजे में कहा कि कोई इस तरह की हरकत हाजी अली और अजमेर के दरगाह में करेगा क्या? उन्होंने पूछा कि इस तरह की हरकत सिर्फ हमारे हिंदू धार्मिक स्थलों के साथ ही क्यों की जाती है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी हिंदू व्यक्ति किसी भी मुस्लिम धार्मिक स्थल में काम करता हुआ दिख जाए, तो निश्चित तौर पर ये लोग उसे छोड़ेंगे नहीं. लेकिन, लगातार जिस तरह से हमारे हिंदू धार्मिक स्थलों की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उसे अब हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं. आपको किसी भी मुस्लिम संस्था में कोई भी हिंदू काम करता हुआ नहीं दिखेगा.