Sudhir Mungantiwar on NCP: महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त हलचल देखी जा रही है. कई नेता एक-दूसरे की आलोचना जमकर आलोचना कर रहे हैं. कुछ दिन पहले दिए एनसीपी के बयान को लेकर बीजेपी नेता ने भी पलटवार किया है. बीजेपी नेता और संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मीडिया से बातचीत में एनसीपी के सर्वेक्षक और महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता शरद पवार का अचानक जिक्र कर जमकर हमला बोला है.


एनसीपी ने बीजेपी पर लगाए ये आरोप
एनसीपी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी में ओबीसी का सम्मान नहीं किया जाता है. इस आरोप का जवाब देते हुए सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, हमारे महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी नेता हैं. इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी हैं. लेकिन क्या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में कोई ओबीसी है? क्या राष्ट्रवादी कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओबीसी हैं? छगन भुजबल खुद को ओबीसी नेता कहते हैं, लेकिन हैं कहां?


संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, 'ये लोग हमें ओबीसी के बारे में पढ़ाते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति के आधार पर ताश नहीं खेलते हैं. ओबीसी राजनीति नहीं करते. लोगों को इन झूठे लोगों से दूर रहना चाहिए जो कहते हैं कि बीजेपी में ओबीसी का कोई स्थान नहीं है. ओबीसी भाई-बहनों को झूठे विचारों से दूर रहना चाहिए. वास्तव में एक ओबीसी को प्रधान मंत्री बनाने से उनका (कांग्रेस-राष्ट्रवादियों का) पेट खराब हो जाता है.


मुनगंटीवार ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 22 साल से एनसीपी का अध्यक्ष कौन है? मराठा शरद पवार, क्या वह हमें सामान्य ज्ञान सिखाएंगे? लोगों को यह भी समझना चाहिए कि वे ऐसे लोगों से दूर ही रहें, जो मुंह छिपाकर बैठे हैं. ये लोग हमारे लिए बहुत बड़ा खतरा हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: BJP से नाराज चल रहीं पंकज मुंडे के NCP नेता से मुलाकात के क्या हैं मायने, अमित शाह निकाल पाएंगे हल?