Solapur Central Factory Fire: महाराष्ट्र के सोलापुर में MIDC स्थित सेंट्रल इंडस्ट्री में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. इस भीषण आग में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है, जबकि चार लोग अभी भी अंदर फंसे हुए बताए जा रहे हैं. इमारत में फंसे लोगों में उसी फैक्ट्री के मालिक और उनका परिवार शामिल है. 

फैक्ट्री के अंदर जो लोग फंसे हैं, उनमें- सेंट्रल इंडस्ट्री के मालिक 78 वर्षीय उस्मानभाई मंसूरी, 24 वर्षीय अनस मंसूरी, 23 वर्षीय शिफा मंसूरी और एक वर्षीय बच्चा यूसुफ मंसूरी हैं. 

फायर डिपार्टमेंट पर लगाया देरी का आरोपआग से बचे लोगों और रिश्तेदारों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचीं. रिश्तेदारों ने यह आरोप भी लगाया है कि दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि अग्निशमन विभाग के पास कोई अत्याधुनिक उपकरण नहीं थे. आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी लगातार कोशिश कर रहे हैं.

सुबह 3.00 बजे फैक्ट्री में लगी थी आगयह फैक्ट्री सोलापुर शहर के अक्कलकोट रोड एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित है. हादसा शनिवार सुबह करीब 3.00 बजे हुआ, जब अचानक इमारत में भीषण आग लग गई. अग्निशमन कर्मियों ने अब तक तीन लोगों को गंभीर हालत में आग से बाहर निकाला था जिन्हें मृत घोषित किया गया था. इससे पहले जब आग की प्राथमिक जानकारी मिली थी, तब मालूम 3 लोगों की मौत 6 लोगों के बिल्डिंग में फंसे होने का पता चला था. सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में अग्निशमन दल पहुंचा था और बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है.