Shrikant Shinde On Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश मंत्री से सवाल पूछने को लेकर सियासत तेज हो गई है. शिवसेना सांसद और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी के एक्स पोस्ट पर शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, "जब युद्ध का समय होता है तो पूरा देश एकजुट हो जाता है और सशस्त्र बलों का समर्थन करता है. मुझे लगता है कि राहुल गांधी देशभक्ति से ज्यादा राजनीति करने में रुचि रखते हैं. एक तरफ पूरा देश एकजुट है और सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है, वहीं दूसरी तरफ़ राहुल गांधी जैसे लोग सशस्त्र बलों का मनोबल गिरा रहे हैं. मुझे लगता है कि राजनीति से ऊपर उठकर देश के बारे में सोचना जरूरी है."

 

 

शशि थरूर को लेकर भी साधा निशानाउन्होंने आगे कहा, "वे (कांग्रेस) अपने सांसद शशि थरूर द्वारा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने पर आपत्ति जता रहे हैं. ऐसी स्थिति में जब पूरे विपक्ष को एक साथ आना चाहिए, कांग्रेस का ऐसा रुख बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस सांसद शशि थरूर को विदेश भेजने पर कांग्रेस का मानना है कि शशि थरूर को सबसे पहले कांग्रेस से इजाजत लेनी चाहिए."

राहुल गांधी ने सरकार से पूछे थे सवालगौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल पूछे थे. उन्होंने लिखा था, "बताया जाए हमने कितने विमान खोए हैं. उन्होंने कहा कि ये कोई चूक नहीं थी बल्कि अपराध था. देश को सच्चाई जानने का हक है." इसके बाद से राहुल गांधी सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं.