Shrikant Shinde On Congress: शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने मंगलवार (11 फरवरी) को लोकसभा में इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के बीच आपसी मतभेद को लेकर तंज कसा. शिंदे ने कांग्रेस को उस बल्लेबाज से तुलना की जो साथी खिलाड़ियों को रनआउट करा देता है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की.

श्रीकांत शिंदे ने लोकसभा में कटाक्ष करते हुए कहा, ''इंडिया गठबंधन की क्रिकेट टीम में कांग्रेस एक ऐसी बल्लेबाज है जो अपने साथी खिलाड़ियों को रनआउट करवा रही है.'' उन्होंने सदन में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में राम मंदिर बना, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार हुई और ‘इसी जन्म में’ समान नागरिक संहिता भी आएगी.''

कुछ लोग महाकुंभ में डर से डुबकी लगा रहे- श्रीकांत शिंदे

शिंदे ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन में कथित अव्यवस्था लेकर विपक्षी दलों के हमलों पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग डर से डुबकी लगा रहे हैं. अब लोग एकजुट हो रहे हैं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह सरकार तीसरी बार बनी है. बजट की तारीफ करते हुए शिंदे ने कहा, ''यदि मोदी जी को टीम इंडिया का कप्तान कहते हैं तो निर्मला सीतारमण जी को विजेता ऑलराउंडर कह सकते हैं.'' कुछ विपक्षी सदस्यों ने बजट की आलोचना की.

कांग्रेस सांसद ने क्या कहा?

मेघालय के तुरा से कांग्रेस के सदस्य एस ए संगमा ने पिछले दिनों अमेरिका द्वारा अवैध भारतीयों को निर्वासित किए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब लोगों को रोजगार की तलाश में अवैध तरीके से दूसरे देश में जाना चाहता है तो ऐसे बजट का क्या फायदा. उन्होंने दावा किया कि यह बजट केवल अमीर लोगों के लिए है.

निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा, ''भारत के कई पड़ोसी देश उससे दूरी बना रहे हैं और चीन के करीब जा रहे हैं. देश में जीएसटी ‘वरदान नहीं, बल्कि अभिशाप’ है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई की सामग्री से लेकर रसोई के सामान पर और स्वास्थ्य संबंधी चीजों पर भी यह कर लगाया जा रहा है और आम आदमी को त्रस्त कर रहा है.'' महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल ने कहा कि इस बजट में उनके राज्य के बारे में कुछ नहीं कहा गया.

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र कैबिनेट मीटिंग में क्यों नाराज हुए शिंदे गुट के मंत्री? सामने आई बड़ी वजह