Shivsena Raises Question On Bulldozer Action: शिवसेना (Shivsena) ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि लद्दाख में चीन द्वारा बनाए गए ढांचों पर पार्टी कब बुलडोजर चलाएगी. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा गया है कि जब भाजपा महाराष्ट्र (Maharashtra) में छठी राज्यसभा सीट की अपनी हालिया जीत का जश्न मना रही है, तो ऐसा लग रहा था कि जब लद्दाख की बात आई, जहां जीतना महत्वपूर्णहै, तो उसे डर लग रहा था.


इसमें लिखा गया है कि “क्या महाराष्ट्र और हरियाणा में अधिक राज्यसभा सीटें जीतने के बाद सीमा पर दुश्मन पीछे हटेंगे? वे (भाजपा) जहां महत्वपूर्ण है वहां जीतने से डरते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि राज्यसभा और विधान परिषद चुनावों में जीत का जश्न मनाने की राष्ट्रीय नीति बन गई है.”


ईडी और सीबीआई को लेकर शिवसेना ने उठाए सवाल


“ईडी और सीबीआई का डर राजनीतिक विरोधियों को दिखाया गया है. क्या उस डर के साथ लद्दाख सीमा से पीछे हटने वाला है चीन? अगर ऐसा है तो कोशिश की जानी चाहिए. चीन ने लद्दाख में इस तरह घुसपैठ की है कि गुजरात रेजीमेंट ने अपना मुंह हमेशा के लिए बंद कर लिया है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वाभिमान का मामला है.' इसमें कहा गया है कि भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के बाद, देश भर के मुसलमान विरोध और निंदा में सड़कों पर उतर आए.


Maharashtra: नासिक समेत इन चार जिलों में पहुंचा मानसून, आगे आने वाले दिनों में बारिश को लेकर ये है अनुमान


चीन के मास्टरस्ट्रोक से परेशान नहीं है बीजेपी- शिवसेना  


शिवसेना से पूछा कि “कानपुर, दिल्ली और प्रयागराज जैसे शहरों में दंगे भड़क उठे. हजारों मामले दर्ज किए गए और दंगाइयों के घरों और दुकानों को तुरंत बुलडोजर बंद कर दिया गया. लद्दाख में चीन द्वारा बनाई गई अवैध सड़कों, पुलों और इमारतों को ये बुलडोजर कब गिराएंगे?” पार्टी ने कहा कि मास्टरस्ट्रोक खेलकर छठी राज्यसभा सीट की जीत का जश्न मनाने वाला 'चाणक्य मंडल' लद्दाख में चीन के "मास्टरस्ट्रोक" से परेशान नहीं है.


Maharashtra News: MBBS डिग्री के बाद पेनाल्टी देकर ग्रामीण सेवा बांड से बचने का रास्ता खत्म, सरकार ने बदले नियम