Uddhav Thackeray Dussehra Rally Live: सरकार पर भड़के उद्धव ठाकरे, पूछा- क्या GST नेहरू ने लगाया था?

Uddhav Thackeray Dussehra Rally Live Updates: उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी जीवाणु की तरह हो गई है. शरीर में प्रवेश करने पर पेट में दर्द होता है और समाज में प्रवेश करने पर शांति भंग होती है.

Advertisement

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 02 Oct 2025 08:15 PM

बैकग्राउंड

मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) अपनी पारंपरिक दशहरा रैली हो रही है. यह वही ऐतिहासिक मैदान है, जहां 1966 में बाला साहेब ठाकरे...More

जो लोग भग गए वो पीतल, जो मेरे साथ हैं वो सोना- उद्धव

उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवसेना को तोड़ने की हमेशा कोशिश की गई. जो भाग गए वो पीतल के हैं और जो अब भी मेरे साथ हैं, वो सोना हैं. आज मराठवाड़ा की हालत बहुत खराब है. सरकार ने उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया है. मैं शिवसैनिकों से अपील करता हूं कि वे मराठवाड़ा के किसानों की यथासंभव मदद करें.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.