Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार अभियान में जुटे हैं. इस बीच उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने भी प्रचार अभियान को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. शिवसेना यूबीटी ने 'सामना' के जरिए महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.

शिवसेना यूबीटी ने 'सामना' के जरिए महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के अलावा आदित्य ठाकरे समेत कई बड़े नेताओं को प्रचार अभियान की जिम्मेदारी दी गई है.

शिवसेना UBT के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है. शिवसेना यूबीटी ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के अलावा संजय राउत, सुभाष देसाई, अनंत गिते को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. इसके अलावा चंद्रकांत खैरे, अरविंद सावंत, भास्कर जाधव, अनिल देसाई, विनायक राउत, अनिल परब, सांसद राजन विखारे, विधायक सुनील प्रभु शामिल हैं. 

प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई और बड़े नाम

शिव सेना नेताओं के साथ विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, शिव सेना सचिव आदेश बांदेकर, शिव सेना और युवा सेना सचिव वरुण सरदेसाई, उपनेता रवींद्र मिरलेकर, विशाखा राउत, नितिन बानुगाडे-पाटिल, लक्ष्मण वाडले, प्रियंका चतुर्वेदी भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. इसके अलावा सचिन अहीर, मनोज जमसुतकर, सुषमा अंधारे, संजय जाधव, किशोरी पेडणेकर, उपनेता ज्योति ठाकरे, संजना घड़ी का भी नाम है.

शिवसेना यूबीटी के स्टार प्रचारकों में शीतल शेठ-देवरुखकर, जान्हवी सावंत, शरद कोली, सांसद ओमराजे निंबालकर, विधायक सुनील शिंदे, विलास पोटनीस, वैभव नाइक, नितिन देशमुख, आनंद दुबे, किरण माने, सुभाष वानखेड़े और प्रियंका जोशी का नाम भी सूची में हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों पर पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को पांच सीटों- नागपुर, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली - चिमूर और चंद्रपुर में चुनाव होंगे.

ये भी पढ़ें:

एबीपी शिखर सम्मेलन: CBI से राहत मिलने पर प्रफुल्ल पटेल की पहली प्रतिक्रिया, 'क्या मेरा नाम FIR में...'