Maharashtra Politics: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का ED की कार्रवाई और एम्बुलेंस घोटाले पर बड़ा बयान सामने आया है. कल ही शरद गुट के विधायक रोहित पवार से ईडी ने पूछताछ की थी. आज शिवसेना (UBT) की नेता किशोरी पेडनेकर से भी ईडी पूछताछ करेगी. बीते कई दिनों से MVA के कई नेता ED की रडार पर हैं. ऐसी कार्रवाई को लेकर सांसद संजय राउत ने कई सवाल खड़े किए हैं. 


संजय राउत का बीजेपी पर बड़ा हमला
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कहना है, ''यह ईडी की नहीं बल्कि बीजेपी की कार्रवाई है. अगर यह ईडी की जांच है, तो 8000 करोड़ रुपये के एम्बुलेंस घोटाले में कोई नोटिस क्यों नहीं दिया गया?'' परिवार के लोग इस घोटाले में शामिल हैं... करोड़ों जमा करने वाले किरीट सोमैया को नोटिस नहीं देते... ED क्या करेगी? कितने लोगों को गिरफ्तार करेंगे? जितने नोटिस भेजना है भेजो. ये दिन गुजर जाएंगे." एम्बुलेंस घोटालें में मुख्यमंत्री के घर के लोग शामिल हैं. करोड़ों का घोटाला हुआ है. मनी लॉन्ड्रिंग हुआ. बंगाल में ममता या पंजाब में भगवंत मान कहीं भी अकेले लड़ें इसका मतलब यह नहीं की बीजेपी को मदद करने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद देश की राजनीती बदलने जा रही है.


संजय राउत के छोटे भाई को भी ED ने किया तलब
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोविड​​-19 महामारी के चरम पर होने के दौरान कथित 'खिचड़ी घोटाले' से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत के छोटे भाई संदीप राउत को तलब किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संदीप राउत को अगले सप्ताह केंद्रीय एजेंसी के मुंबई कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: ED दफ्तर जाने से पहले रोहित ने शरद पवार और सुप्रिया सुले के छुए पैर, NCP कार्यकर्ताओं से की ये अपील