Lok Sabha Election 2024: शिव सेना आने वाले लोकसभा चुनाव आदित्य ठाकरे की अध्यक्षता में लड़ने वाली है. शिव सेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पार्टी आदित्य ठाकरे की अध्यक्षता में लड़ेगी. साथ ही राउत ने विश्वास जताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराकर सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा, हम अभी गोवा से वापस आए हैं और जल्द ही आदित्य ठाकरे के साथ उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. अखिलेश यादव वहां अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं. आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में, हम देश भर में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और इसकी तैयारी चल रही है. 


हेमंत बिस्वा के बयान पर जताई आपत्ति


इतना ही नहीं संजय राउत ने असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ''असम के मुख्यमंत्री ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस में बिताया, फिर उन्हें राहुल गांधी को लेकर ऐसा नहीं कहना चाहिए था. उन्होंने राजीव गांधी और सोनिया गांधी के साथ काम किया था. किसी को भी अपने पूर्व नेता के खिलाफ इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए क्योंकि उन्होंने भी आपको बनाने में योगदान दिया है.''


यहां बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को राहुल गांधी को 'आधुनिक जिन्ना' कहा था. शुक्रवार को उत्तराखंड में एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व कांग्रेस सुप्रीमो पर हमला करते हुए, असम के सीएम ने पूछा था कि क्या बीजेपी ने कभी राहुल के "पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे" होने का सबूत मांगा था.


यह भी पढ़ें


Maharashtra: WhatsApp स्टेटस को लेकर हुआ विवाद, बेटी की सहेली के परिवार ने कर दी पीट-पीट कर हत्या


शिव सेना सांसद Sanjay Raut का बड़ा दावा, 'बहुत कर लिया बर्दाश्त, अब BJP के साढ़े तीन नेता जाएंगे जेल'


महाराष्ट्र सरकार की शराब नीति के खिलाफ अनशन नहीं करेंगे अन्ना हजारे, जानिए क्या है वजह