Maharashtra News: संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें मोहन भागवत से पूछना चाहिए कि वह कुंभ क्यों नहीं गए. इस पर शिंदे गुट का जवाब आया है. शिवसेना प्रवक्ता कृष्ण हेगड़े ने कहा कि, ''उन्हें लगता है वे कौन बनेगा करोड़पति शो में बैठे हैं. वह रोज 10 प्रश्न पूछे और हमको जवाब देना होगा."

शिवसना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा, '' असलियत यह है कि उनकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है दूसरी बात ये है कि उनको समझना चाहिए कि आरएसएस एक सामाजिक संस्था है जो जनहित और देशहित में काम करती है. उद्धव ठाकरे जी की पार्टी जो है धर्म के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी है. इसमें फर्क है. हालांकि आजकल उद्धव ठाकरे की पार्टी मुस्लिम पार्टी बन चुकी है.''

संजय राउत ने पूछा था यह सवाल

 संजय राउत ने एकनाथ शिंदे के कुंभ स्नान की तस्वीर शेयर करते हुए 'एक्स' पर लिखा था, ''एकनाथ शिंदे कमाल की चीज है. खुद को हिंदुवादी कहनेवाले उद्धव ठाकरे कुंभ क्यो नहीं गये..ये शिंदेका सवाल है. very good. शिंदे ने ये सवाल आदरणीय आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी से करनेकी हिम्मत दिखानी चाहिए!क्या bjp की बॉस हिंदू नहीं है?''

उद्धव, आदित्य को बनाना चाहते हैं नेता प्रतिपक्ष- शिवसेना

उधर, महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चल रही चर्चा के बीच शिंदे गुट ने बयान जारी किया है. कृष्णा हेगड़े ने कहा, '' कांग्रेस, एनसीपी-एसपी और शिवसेना यूबीटी का आंकड़ा इतना कम है कि किसी एक पार्टी का नेता प्रतिपक्ष हो नहीं सकता, काल्पनिक रूप से भी अगर महाविकास अघाड़ी नेता प्रतिपक्ष की मांग करे तो वह कानूनी दायरे में आता है उसका निर्णय केवल स्पीकर ले सकते हैं. वहां पर उद्धव ठाकरे आदित्य ठाकरे नेता प्रतिपक्ष बनाना है तो वहां भी बड़े दावेदार हैं कांग्रेस के भी दावेदार हैं. शरद पवार की पार्टी में भी दावेदार हैं. सच्चाई यह है कि उनके पास आंकड़े ही नहीं हैं.''

ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'जब हम इनके त्योहारों पर पत्थरबाजी...', ओवैसी और अबू आजमी पर क्यों भड़के नितेश राणे?