Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक शंभुराज देसाई कहते हैं, "शिवसेना ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हमारी पार्टी के भीतर इस बात पर प्रारंभिक चर्चा चल रही है कि हमें लोकसभा चुनाव में भी इतनी ही सीटें मिलनी चाहिए." उन्होंने आगे कहा, "महा विकास अघाड़ी (MVA) में नाराज कई लोग बीजेपी नेताओं, शिवसेना नेताओं और अजित पवार के संपर्क में हैं. कई नेता महायुति (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन) में शामिल होंगे..."


जब एक स्टेज पर नजर आया पक्ष और विपक्ष
महाराष्ट्र की राजनीति एक तस्वीर की काफी चर्चा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस अपने गृहनगर बारामती में शनिवार को दो दिवसीय नमो महारोजगार मेला के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में शरद पवार, अजित पवार, सुप्रिया सुले, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम की पत्नी सुनेत्रा पवार मौजूद थीं. इसकी तस्वीर सामने आने के बाद राजनितिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. क्योंकि इसी सीट से वर्तमान सांसद सुप्रिया सुले हैं. और इसी सीट से अजित पवार सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनावी मैदान में उतारने वाले हैं. उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था.


शरद पवार के घर दावत का न्योता
कुछ दिन पहले एनसीपी संस्थापक ने राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे और, दोनों डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस को दावत पर बुलाया था. सीएम एकनाथ शिंदे ने समय की कमी बताकर दावत पर आने से मना कर दिया, कुछ इसी तरह का का कारण डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी दिया. लेकिन अजित पवार इसपर कुछ भी बोलने से बचते दिखे. अजित पवार ने खुलकर नहीं बताया कि वो जायेंगे या नहीं.


ये भी पढ़ें: Guinness World Records: महाराष्ट्र में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, वन विभाग ने 65 हजार पौधों से लिखा ‘भारतमाता’, देखें वीडियो