Sanjay Nirupam on Non Veg Ban: नवरात्रि का त्योहार कल (रविवार, 30 अप्रैल) से शुरू हो रहा है. इस दौरान महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में नॉनवेज पर बैन की मांग उठ रही है. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने भी इसी तरह की मांग की है. 

शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने कहा, ''कल से नवरात्रि का पवित्र त्योहार शुरू हो रहा है. देवी का आगमन होगा. बड़ी संख्या में हिंदू भक्त उपवास रखेंगे और देवी की पूजा करेंगे. मुंबई के मंदिरों में, मुंबई के अलग-अलग इलाकों में देवी स्थापना होगी. यज्ञ होंगे. ऐसे में मुंबई में सड़कों पर शवरमा के स्टॉल खुले हैं और वहां नॉनवेज बेचा जा रहा है, इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं.'' 

नॉनवेज बेचने वाली दुकाने बंद हो- संजय निरुपम

उन्होंने कहा, ''अंधेरी ईस्ट में 250 से अधिक ऐसे शवरमा स्टॉल हैं. आज हम इसके खिलाफ MIDC पुलिस स्टेशन जा रहे हैं और पुलिस से अनुरोध कर रहे हैं कि कम से कम नवरात्रि के दिनों में सड़कों पर नॉनवेज (मीट-मछली) बेचने वाली दुकानों को बंद कराया जाए.''

संजय निरुपम ने कहा, '' कोई बंद रेस्टोरेंट में नॉनवेज बेच रहा है तो वो बेच सकता है, लेकिन नवरात्रि के दिनों में सड़कों पर नॉनवेज बेचना निश्चित रूप से हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है."

इससे पहले दिल्ली में बीजेपी विधायक रविंद्र सिंह नेगी और करनैल सिंह ने नॉनवेज स्टॉल बंद करने की मांग उठाई. उन्होंने विधानसभा में सरकार से बैन की मांग की. इस पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

'BJP को समझ आ गया होगा कि RSS...', PM मोदी के नागपुर दौरे पर विजय वडेट्टीवार का तंज